रेलवे विभाग हमेशा इस बात का ख्याल रखता है कि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है। जी हां, रेलवे ने निर्णय लिया है कि तीन मर्गो पर विशेष ट्रेने चलाई जाएँगी।

बताते चलें कि दिल्ली -प्रतापगढ़, दिल्ली-फैजाबाद और चंडीगढ़-प्रयागराज के बीच ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएँगी

ट्रेन संख्या 04205/04206 दिल्ली जंक्शन-फैजाबाद- दिल्ली जंक्शन के बीच चलेगी

ट्रेन संख्या 04205/04206 दिल्ली जंक्शन-फैजाबाद- दिल्ली जंक्शन के बीच चलेगी। 12 दिसंबर से शाम 6:20 बजे दिल्ली जंक्शन से फैजाबाद के लिए चलेगी और अगले दिन सुबह 7:15 बजे फैजाबाद पहुंचेगी। वापसी की बात करें तो 14 दिसंबर शाम 5:25 बजे से फैजाबाद से चलकर अगले दिन सुबह 4:20 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंच जाएगी। ठहराव की बात करें तो ये ट्रेन दोनों दिशाओं में गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी व दरयाबाद  स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन संख्या 04208/04207 दिल्ली-प्रतापगढ़ स्पेशल ट्रेन

वहीं 12 दिसंबर से ट्रेन संख्या 04208/04207 दिल्ली-प्रतापगढ़ स्पेशल ट्रेन चलेगी।
यह ट्रेन 12 दिसंबर से शाम 7.50 बजे प्रतापगढ़ के लिए खुलेगी और अगले दिन सुबह 8:20 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी। वापसी की बात करें तो 13 दिसंबर शाम 5 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 6:25 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। ठहराव की बात करें तो ये ट्रेन दोनों दिशाओं में जैय, गोरीगंज, अमेठी, पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, लखनऊ बछरांवा, रायबरेली, गाजियाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और हरदोई स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन 04218/04217 चंडीगढ़-प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 04218/04217 चंडीगढ़-प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 14 दिसंबर से शाम 4.45 चलकर अगले दिन 11:15 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। वापसी की बात करें तो 14 दिसंबर से ही दोपहर 1:35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8.50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन, साहिबाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, हाथरस, झींझक, रूरा, कानपुर सेन्ट्रल, उन्नाव जंक्शन, बीघापुर, तकिया, रघुराजसिंह आदि स्टशनों पर ठहरेगी।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *