वाहन चोर पकड़ें गए
वाहन चोर बेखौफ होकर अपने मनसूबों को अंजाम देने लगें हैं। लेकिन ऐसे ही शातिर चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस हमेशा तैयार रहती है। गुरुवार को क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने तीन वाहन चोरों को धर दबोचा। तीनों बदमाश उस वक़्त चोरी की ही योजना बना रहें थे।
उसी दिन किया गया कोर्ट में पेश, उनके पास मिले सामानों की कीमत करीब 80 लाख
बता दें कि जाँच में उनके पास से 5 आईसर कैंटर, एक इको कार, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और चार स्टेपनी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। साद एवं हुजैफा बादली गांव के रहने वाले हैं और दिलशाद नुनेरा सोहना गांव का रहने वाला है। गुरुवार को ही उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया।