Untitled Design 31 इन बेस्ट फीचर्स वाली कारों ने मचाई मार्केट में धूम, देखिए टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार की पूरी लिस्ट
Top 10 Best Selling Cars

मार्केट में गदर मचा रही यह बेस्ट फीचर्स वाली टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार

Top 10 Best Selling Cars: कुछ दिनों बाद वर्ष 2022 का अंत हो रहा है ऐसे में कई कार कंपनियां अपनी लांच की गई कारों पर आकर्षक ऑफर ग्राहकों को दे रही है। इनोफॉस के साथ ही कंपनियों ने अपने पिछले माह की सेल्स रिपोर्ट को भी जारी किया है जिसमें इन कारों की नवंबर 2020 में हुई सेल्स की पूरी जानकारी दी गई है।
अगर आप भी 2022 के अंत में नई कार लेने की योजना बना रहे हैं तो सबसे पहले पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों पर एक बार नजर डाल लीजिए।

नवंबर महीने की टॉप 10 कार चिंकी सेल्स रेट है काफी ज्यादा हाई

01) Maruti Baleno (hatchback)

नवंबर 2022 में सबसे ज्यादा यूनिट्स इस कार की सेल हुई है वह मारुति बलेनो है पिछले माह कुल 20945 कारों की बिक्री हुई है.

02) Tata nexon ( SUV)

नवंबर 2022 में 15871 कारों की बिक्री करके टाटा कंपनी की यह कार दूसरे नंबर पर सेलिंग लिस्ट पर आती हैं।

03) Maruti Alto (hatchback)

पिछले माह हुई कारों में मारुति अल्टो तीसरे नंबर पर आती है इसमें नवंबर 2022 में कुल 15663 यूनिट्स कारों की बिक्री करी हैं।

04) Maruti Swift ( hatchback)

मारुति कंपनी की बाकी कारों की तरह ही मारुति स्विफ्ट ने भी पिछले माह कुल 15152 यूनिट्स कारों की बिक्री करके सेलिंग लिस्ट में चौथी पोजीशन हासिल करी हैं।

05) Maruti WagonR (hatchback)
सेलिंग लिस्ट में पांचवें स्थान पर आने वाली मारुति वैगनआर ने पिछले माह नवंबर 2022 में कुल 14720 यूनिट्स की बिक्री की है।

06) Maruti dzire (Sedan)

मारुति की अन्य कारों के अच्छे प्रदर्शन की तरह ही मारुति डिजायर ने भी पिछले माह कुल 14456 यूनिट्स कारों की सेल करी है।

07) Maruti Ertiga (MPV)

बात करें मारुति अर्टिगा जी तो नवंबर 2022 में कुल 13818 यूनिट्स कारों की बिक्री करके यह कार हमारी लिस्ट में सातवें नंबर पर आती है।

08) Hyundai Creta ( SUV)

नवंबर 2022 में हुंडई क्रेटा द्वारा कुल 13321 कारों की बिक्री की गई है।

09) Tata Punch (SUV)

अन्य कारों की तरह टाटा कंपनी की इस कार ने नवंबर 2022 में कुल मिलाकर 12131 यूनिट्स कारों की सेलिंग करी है और हमारी सैलरी लिस्ट में नौवां स्थान हासिल करा है।

10) Maruti Brezza (SUV)

मारुति कंपनी द्वारा लांच की गई ब्रेजा कार ने 2022 के नवंबर महीने में कुल 11324 यूनिट्स कारों की बिक्री करी है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *