Untitled Design 28 मार्केट में आ गया Nokia का नया स्मार्टफोन, मात्र ₹6700 की कीमत के साथ सिंगल चार्ज मै 18 दिन तक चलेगा यह स्मार्टफोन
Nokia 2780 Flip

Nokia ने लॉंच किया मात्र ₹6700 की कीमत मे स्मार्टफोन

Nokia 2780 Flip: आज के दौर में आपको हर किसी के पास एंड्रॉयड फोन देखने को मिलेगा। हर कोई टच स्क्रीन वाला मोबाइल फोन पर इतना चाहता है। लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण हर कोई मी स्मार्टफोन को खरीदने में सक्षम नहीं होता। लोगों की परेशानी को समझते हुए नोकिया कंपनी ने मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जो कि काफी सस्ता और दिखने में आकर्षक है।

Nokia के इस स्मार्टफोन को लॉन्च होने के बाद हर कोई अपने हाथों में स्मार्टफोन रख पाएगा। पिछले कुछ दशकों की बात करें तो नोकिया कंपनी के द्वारा निकाले गए फोन इतने प्रसिद्ध थे कि हर कोई इसी पर भरोसा करता था। किसी अन्य कंपनी का फ़ोन लेने की नहीं सोचता था। धीरे-धीरे समय बीतता गया और नोकिया कंपनी बाजार से लुप्त होती गई लेकिन नोकिया ने अपने अस्तित्व को बरकरार रखने के लिए सस्ते स्मार्टफोन अच्छे फीचर्स के साथ लांच करना चालू कर दिया और स्मार्टफोन के मार्केट में वापस अपनी पकड़ बना ली।

Nokia 2780 Flip Smartphone

नोकिया कंपनी द्वारा लांच किए गए हाल ही में नए स्मार्टफोन का नाम Nokia 2780 Flip रखा गया हैं। नोकिया के इस स्मार्टफोन में दो स्क्रीन दी गई है मतलब इस स्मार्टफोन में आपको एक स्क्रीन अंदर देखने को मिलेगी और एक स्क्रीन बाहर की तरफ। इस स्मार्टफोन में 1.77 इंस्टॉल डिस्प्ले आपको देखने को मिलता है। Nokia 2780 Flip स्माटफोन 5G सपोर्ट नहीं करता है लेकिन यह 4G बहुत ही अच्छी तरीके से काम करता है।

Nokia 2780 Flip battery and Price

नोकिया कंपनी के नए Nokia 2780 Flip को सिंगल चार्ज करने के बाद आप इसका 18 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। नोकिया कंपनी का यह स्मार्टफोन वर्तमान में सिर्फ अमेरिका में लॉन्च किया गया है जहां इस स्मार्टफोन की कीमत $80 यानी भारतीय रुपयों के हिसाब से कहे तो मात्र ₹6700 है। 15 नवंबर से इस फोन की बिक्री अमेरिका में चालू हो गई है। नोकिया कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लांच किए जाने की किसी भी प्रकार की कोई खबर सामने नहीं आई है।

Nokia 2780 Flip Features and specifications

दो डिस्पले होने के कारण यह एक फ्लिप वाला स्मार्टफोन है। इंदौर डिस्प्ले अनरसे 20TFT का साइज 2.7 इंच है उसी के साथ इंच लगी है जो 1.77 इंच की है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ आपको 512mb तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा आप मेमोरी कार्ड एसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 32GB तक बढ़ा सकते हैं। 320x 240 पिक्सल के रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले भी आपको देखने को मिलता है।

Nokia 2780 Flip Camera

अगर बात करें कैमरा की तो इसमें आपको बैक साइड में एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है जो कि एक फ्लैशलाइट के साथ उपलब्ध है। फोन की खास बात यह है कि आपको इस में बैटरी रिमूवेबल मिलेगी जिसे आप मोबाइल से बाहर भी निकाल सकते हैं और यह बैटरी 18 दिनों तक काम कर सकती है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *