कम बजट की यह कार है फिचर्स से भरपूर

Geely Panda Electric Car
Geely Panda Electric Car

विश्व में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है हर कोई फूल से चलने वाली गाड़ी को छोड़ इलेक्ट्रिक कार पर आना चाहता है। इसी को देखते हुए कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक कारें लांच कर दी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार की तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि यह कार टाटा नैनो द्वारा भविष्य में लांच की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि यह कार सीन में लांच की जाएगी टाटा नैनो जैसी दिखने वाली इस कार का नाम geely panda रखा गया है। इस कार को चाइनीस कंपनी Geely ने डिजाइन किया है।

Geely जल्द ही इस कार को चीन समेत बाकी देशों में भी लॉन्च करने वाली है।
Specification of Geely Panda: सोशल मीडिया पर स्लिप हुई तस्वीर से Geely Panda के कुछ ही स्पेसिफिकेशन का पता चल पाया है जो इस प्रकार है

Size मे कैसी है geely panda कार

लंबाई (length) 120.6 inch
चौड़ाई (width) 59.8 inch
ऊंचाई (height ) 79.3 inch
Wheelbase 79.3 inch

गजब की रेंज के साथ आती है यह कार

Geely Panda मिनी इलेक्ट्रिक कार को 30kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किये जाने की संभावना है। ईसकी रेंज 200 से लेकर 300 km तक की हो सकती है। कीमत के बारे में ये कार 30 से 40 लाख रुपए के बजट में मार्केट आ सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आधिकारिक तौर पर इसके स्पेसिफिकेशन्स, टॉप स्पीड और रेंज की कोई जानकारी जारी नहीं की है। सभी जानकारी वायरल हो रही तस्वीर के आधार पर है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *