मोबाइल के दाम मे मिल रही 104 KM का माइलेज देने वाली यह गाड़ी
Bajaj Platina 110 launch: बजाज की bajaj Platina 110 कम बजट में अच्छी खूबियों के साथ मिलती है। यह टू व्हीलर भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय भी है। इसकी लोकप्रियता पीछे का कारण इसका माइलेज और नए सेफ्टी फीचर्स है। आइये आपको अब जानकारी देते है इसके खास और लोकप्रिय फीचर्स की। एंटी लॉक ब्रेकिंग इसको नॉर्मल टू व्हीलर से अलग बनाता है।
इस बजट मे अन्य कंपनी की गाड़ियों से है अलग
एंटी लॉक ब्रेकिंग एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक कन्ट्रोलर है। जो कि आपातकालीन परिस्थिति में अचानक ब्रेक लगाने पर गाड़ी के पहियों की गति को नियंत्रित करता है। यह फीचर गाड़ी के साथ साथ राइडर को भी खतरनाक दुर्घटना से बचाता है।
इस बाइक के टेक्निकल फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 115.45 CC का 4 स्ट्रोक वाला BS-6 DTS-i, एयर कूलड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड मैनुअल मिलते हैं। इस बाइक मे 11 लीटर की क्षमता वाला बड़ा फ्यूल टंकी है। अलोय व्हील के साथ ट्यूबलैस टायर मिलते है। स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ एक लंबी आरामदायक सीट मिलती है। यह बाइक चारकोल ब्लैक, वोल्कैनिक रेड और बीच ब्लू कलर मे खरीद सकते हैं। Platina 110 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 65,920 रुपये है।