TVS Apache कैसे बनी लोगों के दिलों की धड़कन

Tvs Apache New Bike
Tvs Apache New Bike

147.5 CC इंजन के साथ TVS ने अपाचे का पहला मॉडल लॉन्च किया था। Tvs apache के पहले मॉडल का नाम APACHE 150 रखा गया जिस मॉडल को लॉन्च करने के बाद tvs कंपनी लगातार इसमें फीचर्स को अपडेट किए और नए नए मॉडल बाजार में उतारे। Tvs ने नए ऑप्शन और डिजाइन के साथ इसमें इंजन को हाई पावर करके लॉन्च करती गई।

TVS APACHE की भारत यात्रा

अधिक जनसंख्या वाले भारत देश में आबादि के साथ-साथ टू व्हीलर भी काफी ज्यादा बढ़ने लगी हैं। भारत ने कई सारी कंपनियां टू व्हीलर्स वाहन बनाने लगी है वह बनाती आ रही है। इन्हीं कंपनियों में से एक टीवीएस भी है जिस ने वर्ष 2005 में अपाचे का पहला मॉडल भारतीय बाजार में लांच किया था जिसे टीवीएस अपाचे 150 के नाम से भी जाना जाता है।

TVS कंपनी ने अपने पहले अपाचे के मॉडल मैं 147.5 सीसी जबरदस्त इंजन दिया था। बढ़ती आदि नेताओं के साथ-साथ टीवीएस ने भी अपने अपाचे की सीरीज के कई मॉडल भारतीय बाजार में उतारे वक्त के साथ-साथ कंपनी इसमें अच्छे डिजाइन के साथ साथ अलग-अलग इंजन ऑप्शन में टीवीएस अपाचे को दुनिया से रूबरू कराती गई। आरपी सीरीज, आरटीआर सीरीज आरआर सीरीज टीवीएस कंपनी की अपाचे सीरीज के अंदर आती है। Apache का लेटेस्ट लॉन्च फॉर मॉडल वर्ष 2005 में लॉन्च हुई अपाचे 150 से पूरी तरह अलग है। अपाचे का वर्तमान मॉडल दिखने में काफी आकर्षक इसने बढ़ती आधुनिकता के साथ कई सारे फीचर्स भी डाले गए हैं।

2005 से अब तक अपाचे पर एक नजर

टीवीएस अपाचे 150 को वर्ष 2005 में लांच कर टीवीएस में अपाचे सीरीज की शुरुआत की थी इसके बाद अगले वर्ष 2006 में टीवीएस कंपनी में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 लांच की। वर्ष 2006 के बाद 2 साल का गैप लेकर टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 एफ आई को वर्ष 2008 में कंपनी ने लांच किया। TVS Apache RTR 160 fi को लॉन्च करने के बाद अपाचे सीरीज ने एक लंबा ब्रैक लिया। फ्लैट लेने के बाद कि वर्ष 2011 में अपाचे का नया मॉडल भारतीय बाजार में उतारा जिसका नाम अपाचे 180 रखा। TVS Apache ke इस नए मॉडल में एबीएस फीचर्स को लगाया गया था। मॉडल को थोड़ा और अपडेट करते हुए वर्ष 2012 में एलईडी प्राइस के साथ कंपनी ने टीवीएस अपाचे का मॉडल लांच किया था पुलिस को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया।

कैसे बनी TVS Apache लोगो की पसन्द

Apache को शानदार लुक देने के लिए साल 2016 में TVS Apache आरटीआर 00 4V model को भारतीय मार्केट में उतारा था। इसके बाद कंपनी ने वर्ष 2017 में TVS Apache RR 310 नाम से नया मॉडल मार्केट में पेश किया। इसी तरह साल 2018 में TVS Apache RTR 160 4V को लॉन्च करने के बाद अगले साल यानी 2019 में टीवीएस कंपनी ने अपाचे सीरीज में खास बदलाव किया। कंपनी ने अपाचे के नए मॉडल को RTFI इंजन के साथ बाजार में दुनिया से रूबरू कराया। आरटीएफआई इंजन इस्तेमाल करने से कंपनी को बाइक की परफॉर्मेंस बढ़ने में मदद मिली।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *