Realme मे लॉंच किया सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन

%E0%A4%Ae%E0%A5%81%E0%A4%Ab%E0%A5%8D%E0%A4%A4 %E0%A4%Ae%E0%A5%87 %E0%A4%85%E0%A4%Aa%E0%A4%A8%E0%A5%87 %E0%A4%Aa%E0%A4%Bf%E0%A4%A4%E0%A4%Be%E0%A4%9C%E0%A5%80 %E0%A4%95%E0%A5%87 %E0%A4%B2%E0%A4%Be%E0%A4%8F 3000 %E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%Aa%E0%A4%Af%E0%A5%87 2 मार्केट में आया One Plus को टक्कर देने वाला यह 108 Mp कैमरा का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, केवल 30 मिनट में हो जाएगा चार्ज
Realme 10 Pro Plus New Mobile

Realme 10 Pro Plus Launched: मार्केट में आए दिन बेस्ट फीचर्स और कम कीमत वाले मोबाइल लांच हो रहे हैं लेकिन कई कंपनियां अपने से बड़े ब्रांड को फीचर्स के मामले में आजकल पीछे छोड़ने लगी है जहां इस बार Realme ने कैमरा क्वालिटी में बादशाह माने जाने वाले One Plus को पीछे छोड़ने के लिए कम कीमत में गजब का मोबाइल लांच किया है। Realme 10 Pro Plus 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है जिसने अन्य बड़े-बड़े मोबाइल को कैमरा क्वालिटी के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है। मीडियम रेंज के बीच आने वाला रियल मी का यह मोबाइल भारत में लॉन्च हो गया है जिसमें 12gb के बड़े वैरीअंट भी उपलब्ध हो चुके हैं।

पावरफुल डिस्प्ले के साथ 108 मेगापिक्सल का कैमरा

Realme 10 Pro Plus मैं 6.7 inch की पावरफुल AMOLED डिस्प्ले हैं जो फुल एचडी क्वालिटी के साथ आती है । इस display का रेट 120HZ का है जो इस रेंज के मोबाइल फोन में काफी कम होता है । कैमरा क्वालिटी के तौर पर यह मोबाइल बड़े बड़े ब्रांड को पीछे छोड़ देता है जहां 1 प्लस को सीधे टक्कर देते हुए मीडियम रेंज में आने वाला जो मोबाइल 108 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता है । सेल्फी के लिए इस मोबाइल में फ्रंट लाइन डिजाइन के साथ गजब का कैमरा कटआउट है जो इस मोबाइल को डिजाइन में काफी आकर्षक बनाता है।

Realme 10 Pro Plus Features And Price

Realme 10 Pro Plus मोबाइल मैं बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल फीचर्स का इस्तेमाल हुआ है जिससे यह स्मार्टफोन आकर्षक दिखने के साथ-साथ गेमिंग और वीडियो क्वालिटी में भी जोरदार है । Realme 10 Pro Plus मोबाइल में 5G कनेक्टिविटी का एडवांस इस्तेमाल किया है जिससे आप सगड़े इलाके में भी इंटरनेट का अच्छा प्रयोग कर पाएंगे। साथ ही इसमें Mediatek Dimensity 1080 का दमदार प्रोसेसर है जो इस रेंज के मोबाइल में सामान्यतः उपलब्ध नहीं हो पाता है ।

Realme 10 Pro Plus मैं तीन कैमरा सेंसर उपलब्ध है जिसमें पहला कैमरा 108 MP + दूसरा कैमरा 8MP और तीसरा कैमरा 2MP का है। कंपनी ने यह मोबाइल 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 18,000 रुपए से शुरू होती है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *