राजधानी में चोरों के हौंसले आए दिन बुलंद होते जा रहे हैं आज दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारी को भी निशाना चोरों द्वारा निशाना बनाया गया है खबर के मुताबिक महिला बदमाशों ने महिला पुलिस अधिकारी के साथ झपटमारी कर उनका बैग छीना और बैग लेकर फरार हो गए ।

 

घटना दक्षिणी दिल्ली की है जब महिला एसीपी का बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए। जिस वक्त यह घटना घटी महिला एसीपी घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी।

Images 2021 03 16T150614.750 दिल्ली पुलिस की महिला Acp से झपटमारी और बैग + 3000 रुपए सब ग़ायब

महिला अधिकारी ने इसकी शिकायत वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस में कर दी है। महिला एसीपी ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत हैं वे वसंत कुंज इलाके में रहती हैं बदमाशों द्वारा छीनेंगे बैग में पुलिस अधिकारी के 3000₹ पुलिस का आईडी कार्ड पेन ड्राइव परिवार की फ़ोटो और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बताए जा रहे हैं।