राजधानी में चोरों के हौंसले आए दिन बुलंद होते जा रहे हैं आज दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारी को भी निशाना चोरों द्वारा निशाना बनाया गया है खबर के मुताबिक महिला बदमाशों ने महिला पुलिस अधिकारी के साथ झपटमारी कर उनका बैग छीना और बैग लेकर फरार हो गए ।
घटना दक्षिणी दिल्ली की है जब महिला एसीपी का बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए। जिस वक्त यह घटना घटी महिला एसीपी घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी।
महिला अधिकारी ने इसकी शिकायत वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस में कर दी है। महिला एसीपी ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत हैं वे वसंत कुंज इलाके में रहती हैं बदमाशों द्वारा छीनेंगे बैग में पुलिस अधिकारी के 3000₹ पुलिस का आईडी कार्ड पेन ड्राइव परिवार की फ़ोटो और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बताए जा रहे हैं।