इन बैंको ने जारी की ATM से लोन लेने की सुविधा

Take 15 Lakh Loan From Atm
Take 15 Lakh Loan From Atm

कई बार हम अपने घर से या शहर से बाहर होते हैं और कभी-कभी हमें अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है। हालांकि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, अगर आपके पास पैसे है और अगर ना भी हो तो भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं ATM लोन के बारे में। हम आपको यह भी बताएंगे की कैसे और कहाँ से मिल सकता है ATM लोन।

बिना कागजी कार्रवाई से ले ATM से लोन

ATM लोन सुविधा के द्वारा आप बिना किसी काग़ज़ी कार्यवाही के लोन ले सकते हैं। यह सुविधा ग्राहको के समय के साथ लंबी काग़ज़ी कार्यवाही से राहत दिलाती है।

वर्तमान में भारत में ATM लोन सुविधा कुछ चुनिंदा बैंकों ने शुरू की है। अगर आप इन बैंकों में से किसी एक बैंक के भी ग्राहक है तो, आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। भारत की बड़ी बैंकों में शामिल एसबीआई( स्टेट बैंक ऑफ इंडिया), आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक यह सुविधा प्रदान करता है। आने वाले समय में अन्य बैंक भी इस मामले में अपने कदम बढ़ाने वाले हैं।

ATM लोन के लिए निम्न पात्रता जरूरी है

  • आपकी उम्र 21 से 55 वर्ष के बीच हो।
  • आप जिस बैंक से लोन लेने की सोच रहे उसमें आपका बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
  • आपका बैंक के साथ लेनदेन के मामलों में अच्छा संबंध हो।
  • अगर आपके खाते में हर महीने सैलरी आती है तो लोन मिलना और भी आसान।
  • आपके पास डेबिट कार्ड होना जरूरी है।
  • बैंक अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • लोन मिलने से पहले बैंक की कुछ आसान नियम और शर्तों से सहमति होनी चाहिए।

नए तरीके से ATM द्वारा लोन लेने की प्रक्रिया

सबसे पहले आपको नजदीकी SBI/ICICI/HDFC ATM के अंदर जा कर ATM एक्सेस करें। इसके बाद आप अपना निजी PIN कोड डालें। अब आपके सामने बैंकिंग सुविधाएं दिखाई देंगी जहां आपको पर्सनल लोन की सुविधा भी दिखाई देगी, इसको सिलेक्ट कर दें और स्क्रीन पर दिखाए गए दिशा निर्देशों का पालन कर आगे बढ़े। अंततः बैंक के कर्मचारियों द्वारा मोबाइल नंबर के माध्यम से वेरिफिकेशन कर लेने के पश्चात आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि अदा कर दी जाएगी।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *