Untitled Design 44 1 75 Km प्रति लीटर एवरेज देने वाली यह 3 स्कूटर कर रही लोगो के दिलों पर राज, जानिए कीमत और बेस्ट फिचर्स
Best Mileage Scooters

Yamaha और TVS के यह स्कूटर दे रहे best Mileage

Best Mileage Scooters: अगर आप भी एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक एसी खबर लेकर आए हैं जो आपको एक अच्छे स्कूटर को चुनने में मदद करेगा। नया स्कूटर या बाइक खरीदने पर सबसे पहले देखी जाने वाली चीज उसका माइलेज होता है।

भारत में दो पहिया वाहन के क्षेत्र में आपको ढेरों स्कूटर और बाइक देखने को मिल जायेगे। हीरो, होंडा, यामाहा जैसी कई बड़ी कंपनियों से लेकर नयी और छोटी कंपनियों ने भी कई नए स्कूटर लॉन्च कर दिए है। आज आप अपने बजट और जरूरतों के अनुसार बताए जाने वाले 3 स्कूटरों मे से कोई सा भी खरीद सकते है।

यह स्कूटर दे रहे हैं कम कीमत में सबसे खतरनाक माइलेज

1. Yamaha RayZR 125

Yamaha के इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 80,730 रुपये से प्रारंभ होती है। टॉप माडल की एक्स शोरूम कीमत 90,130 रुपये है। Yamaha RayZR 125 मे 125CC का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन मिलता है। जो कि 8.2PS की पावर के साथ 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। ARAI द्वारा प्रमाणित और कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 71.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

2. Yamaha Fascino 125

यह स्कूटर अपनी माइलेज और शानदार डिजाइन की वजह से लोगों के बीच काफी प्रचलित है। यह स्कूटर हाइब्रिड वेरिएंट सहित कुल 5 वेरिएंट मे उपलब्ध है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो, यह 76,600 से शुरू हो कर 87,830 रुपये तक है। Yamaha Fascino 125 मे 125CC के इंजन की पावर मिलती है। जो कि 8.2PS की पावर के साथ 10.3Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर का ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर है।

3. TVS Jupiter

TVS मोटर्स के इस स्कूटर ने भारत में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। इस स्कूटर के कुल 6 वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है। TVS Jupiter अपने हल्के वजन और अच्छे स्पेस के साथ ज्यादा माइलेज की वजह से लोगों के बीच लोकप्रिय है। दिल्ली में इस स्कूटर के बेस माडल की एक्स शोरूम कीमत 69,990 रुपये है और टॉप माडल की कीमत 85,246 रुपये है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *