Noida से दिल्ली पहुँचे अब मिनटों में, बनेंगे 8 नए स्टेशन
नोएडा मेट्रो की Aqua Line के सेक्टर 142 और बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden) के बीच अब 8 मेट्रो स्टेशन होने की संभावना है। बॉटनिकल गार्डन blue लाइन और मेजेंटा लाइन का इंटरचेंज स्टेशन हैं।
Detailed Project Report (DPR)
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) को मार्च में नोएडा मेट्रो की Aqua Line के सेक्टर 142 और बॉटनिकल गार्डन के बीच मेट्रो रूट की Detailed Project Report (DPR) मिल जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन DMRC यह DPR नोएडा मेट्रो के लिए तैयार कर रही है।
एनएमआरसी अधिकारियों के अनुसार इस रूट पर 8 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं, उनके नाम और लोकेशन अभी तय किए जा रहे हैं।
एक साथ होंगे मेट्रो लाइन और एक्सप्रेसवे
नोएडा मेट्रो की Aqua Line के यह मेट्रो रूट एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के साथ चलेगी यानी 14 km तक ऊपर मेट्रो और नीचे गाड़ियां चलेंगी। मेट्रो के दोनों ओर यात्रियों की सहूलियत के लिए फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे।
देखे मेट्रो route
एनएमआरसी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-142 के बाद सेक्टर-125 फिर सेक्टर-97, 98 और सेक्टर-91 से होते हुए बॉटनिकल गार्डन को इस मेट्रो रूट से जोड़ा जाएगा।
Noida Metro Aqua Line route
सेक्टर-142
सेक्टर-125
सेक्टर-97
सेक्टर-98
सेक्टर-91
बॉटनिकल गार्डन