दिल्ली मेट्रो लॉन्च करने वाला है भारत का पहला virtual shopping app

दिल्ली मेट्रो जल्द ही मेट्रो यात्रियों के लिए भारत का पहला वर्चुअल शॉपिंग ऐप (India’s 1st virtual shopping app) लॉन्च करने वाली हैं।

इस virtual shopping app से यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी

  • इस virtual shopping app के जरिए मेट्रो में यात्रा करते समय यात्री कई प्रकार के products खरीद सकते हैं,
  • यात्रा करते समय सेवाओं को बुक कर सकते हैं ( book services)
  • अपने ऑर्डर को गंतव्य स्टेशनों पर ले सकते हैं। (collect your orders at destination stations)

इस वर्चुअल शॉपिंग ऐप का नाम ‘मोमेंटम 2.0’ हैं, यह एक एक विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया एप्लिकेशन हैं, जो यात्रियों को कस्टम मेड सुविधाएं देता हैं.

virtual shopping app से मिलेंगी यह सुविधाएं

1. लास्ट-माइल कनेक्टिविटी

2. वर्चुअल स्टोर्स पर खरीदारी

3. स्मार्ट शॉपर्स के लिए डिजिटल लॉकर

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.