दिल्ली मेट्रो लॉन्च करने वाला है भारत का पहला virtual shopping app
दिल्ली मेट्रो जल्द ही मेट्रो यात्रियों के लिए भारत का पहला वर्चुअल शॉपिंग ऐप (India’s 1st virtual shopping app) लॉन्च करने वाली हैं।
इस virtual shopping app से यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी
- इस virtual shopping app के जरिए मेट्रो में यात्रा करते समय यात्री कई प्रकार के products खरीद सकते हैं,
- यात्रा करते समय सेवाओं को बुक कर सकते हैं ( book services)
- अपने ऑर्डर को गंतव्य स्टेशनों पर ले सकते हैं। (collect your orders at destination stations)
इस वर्चुअल शॉपिंग ऐप का नाम ‘मोमेंटम 2.0’ हैं, यह एक एक विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया एप्लिकेशन हैं, जो यात्रियों को कस्टम मेड सुविधाएं देता हैं.
virtual shopping app से मिलेंगी यह सुविधाएं
1. लास्ट-माइल कनेक्टिविटी
2. वर्चुअल स्टोर्स पर खरीदारी
3. स्मार्ट शॉपर्स के लिए डिजिटल लॉकर
Delhi Metro is launching India's 1st virtual shopping app for commuters. No more waiting in lines or missing out on deals. Buy a range of products & book services while travelling in metro & collect your orders at destination stations. To read more, visit https://t.co/nuCEQqJAk3
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) February 19, 2023