Crime in Delhi: देश की राजधानी (Delhi Capital) दिल्ली में आजकल अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. हर दिन कोई न कोई अपराध से जुड़ी घटना राजधानी में हो रही है. इसी क्रम में शनिवार को पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के सुभाष नगर (Subhash Nagar) इलाके में 10 राउंड गोलियां (10 Round Bullets) चलाई गई. जिसमें 2 लोग के जख्मी होने की खबर है. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में 10 राउंड गोलियां चलाई गई. इस घटना में 2 लोग जख्मी हो गए है. जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस और उनके आला अधिकारी तुरंत घटना स्थल पर पहुचे. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया और अपराधियों की तलाश शुरु कर दी.

फिलहाल सुभाष नगर इलाके में शांन्ति व्यवस्था कायम है. घटना से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है. दिल्ली पुलिस इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है.

यह भी पढ़ेंदिल्ली में मेट्रो सेवा पर लग सकता है ब्रेक, जानिए क्यों है बत्ती गुल होने का खतरा?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *