भारत में कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर लगातार प्रीमियम ट्रेनों में लोग सफर नहीं कर रहे हैं जिसके कारण भारतीय रेलवे को एक बड़ा फैसला लेना पड़ा है.
नए फैसले के अनुसार भारतीय रेलवे की नई प्रीमियम तेजस एक्सप्रेस अब 23 नवंबर से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है इसके पीछे रेलवे ने यात्रियों की भारी कमी बताई है.
तेजस एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की प्राइवेट इनिशिएटिव है और इस में काम करने वाले व्यक्ति भी कॉन्ट्रैक्ट आधार पर कार्य करते हैं अब यह जानना काफी दिलचस्पी होगा कि क्या भारतीय रेलवे के तरह तेजस एक्सप्रेस से जुड़े हुए उन लोगों का वेतन संबंधित अथॉरिटी उन्हें देती है या इन्हें एक सामान्य प्राइवेट नौकरी के तौर पर निराशा मुहैया कराती है.
Tejas Express will remain cancelled from 23rd Nov 2020 till further orders. Train is cancelled due to very poor occupancy.