लंबे समय से बंद पड़ी ट्रेनें फिर से पटरी पर रफ्तार भरने को तैयार है। अब शनिवार से शताब्दी, हमसफर एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों का संचालन कल से शुरू हो जाएगा। इन ट्रेनों में गुरुवार से आरक्षण शुरू हो गया है। वर्तमान में लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, गोमती एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं।

Railways New Trains 1599305065 आज से तत्काल में टिकट बूकिंग चालू, कल से इन 16 ट्रेन में शुरू होगी यात्रा, सारी तैयारी पूरी

रेलवे 12 सितंबर से देश भर में 80 और ट्रेनों को शुरू करने जा रहा है। इसमें 16 ट्रेनें ऐसी हैं जो लखनऊ से गुजरेंगी, कुछ यहीं से बनकर चलेंगी। हालांकि आरक्षण के पहले दिन काउंटर पर टिकटों की बिक्री कम रही। कई ट्रेनों में अभी सीटें खाली हैं।

 

तत्काल में रिजर्वेशन आज से शुरु

12 सितंबर से शुरू होने वाली ट्रेनों में तत्काल रिजर्वेशन शुक्रवार से होगा। चारबाग आरक्षण केंद्र पर सुबह 10:00 बजे से तत्काल काउंटर खुल जाएगा।

Irctc Starts Ticket Booking आज से तत्काल में टिकट बूकिंग चालू, कल से इन 16 ट्रेन में शुरू होगी यात्रा, सारी तैयारी पूरी

इन ट्रेनों का शुरू होगा संचालन 

  • लखनऊ-नई दिल्ली एसी स्पेशल
  • लखनऊ जं.-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी स्पेशल
  • गोरखपुर-दिल्ली हमसफर स्पेशल
  • वाराणसी- लखनऊ जं. कृषक स्पेशल
  • गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल
  • डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम स्पेशल
  • डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल
  • धनबाद- फिरोजपुर गंगा सतलज स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

Delhibreakings.com 2 आज से तत्काल में टिकट बूकिंग चालू, कल से इन 16 ट्रेन में शुरू होगी यात्रा, सारी तैयारी पूरी

एक नजर पूरी खबर

  • अब शनिवार से शताब्दी, हमसफर एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों का संचालन कल से शुरू हो जाएगा।
  • तत्काल में रिजर्वेशन आज से शुरु
  • इन ट्रेनों का शुरू होगा संचालन