Tata tigor ने लांच की साल की सबसे धमाकेदार कार

Tata Tigore New Car Launched
Tata Tigore New Car Launched

मार्केट में आजकल फोर व्हीलर गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है जिसके चलते बहुत सारे लोग बेस्ट फिचर्स और कम कीमत वाले कार की तलाश में रहती है। हम आपको TATA Tigor के पर जो ऑफर मिल रहे है बताएंगे
Sedan Car Segment कार सेक्टर का पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें आने वाली सेडान कारों को उनकी कम कीमत में बढ़िया डिजाइन और फीचर्स के चलते पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट की मौजूदा कारों में से एक है टाटा टिगोर (Tata Tigor) जो सेडान सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली कारों में से एक है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको TATA tigor की पूरी जानकारी देंगे

क्यो सेडान car segment अच्छा है

भारत के ऑटो सेक्टर में कार के कई सेगमेंट मौजूद हैं जिससे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है सेडान सेगमेंट। इस सेगमेंट की सबसे खास बात होती है कि इसमें आने वाली कार आपको लग्जरी फीचर का मजा देती हैं वो भी बजट के अंदर।

बैंक से मिलेगी लोन की सुविधा

टाटा टिगोर (Tata Tigor) को 60 हजार रुपये देकर जब आफ लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेशन के मुताबिक, बैंक इस सेडान के लिए आपको 6,21,794 रुपये का लोन देगा। लोन मिलने के बाद आपको 60 हजार रुपये डाउन पेमेंट इस सेडान के लिए जमा करनी होगी और उसके बाद हर महीने 13,150 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी बैंक की तरफ से टाटा टिगोर सेडान पर मिलने वाले लोन चुकाने के लिए 5 साल की अवधि तय की गई है जिसके साथ दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

सूडान कार के फीचर्स

1 इंजन, ट्रांसमिशन

टाटा मोटर्स ने इस सेडान में 1199 सीसी का इंजन दिया है जो 84.82 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

2 माइलेज

टाटा टिगोर की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये कार 19.27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।

TATA tigore price

टाटा टिगॉर की प्राइस 6.10 लाख से शुरू होकर 8.84 लाख तक जाती है। टाटा टिगॉर कुल 18 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – टिगॉर का बेस मॉडल एक्सई है और टॉप वेरिएंट टाटा टिगॉर एक्सजेड प्लस dt leatherette pack सीएनजी की प्राइस ₹ 8.84 लाख है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *