काफी कम डाउन पेमेंट में मिल रही Tata punch की यह कारे

Tata Punch Car Offer 50 हजार के डाउन पेमेंट पर खरीदें Tata Punch का सबसे लेटेस्ट वर्जन, जानिए ऑफर के अनुसार कितनी बनेगी 1 महीने की किस्त
Tata Punch Car Offer

Tata Punch Car Finance offer: Tata Punch Car पर हाल ही में कंपनी ने धमाकेदार ऑफर निकाला है जिसमें आपको मात्र 50,000 के डाउन पेमेंट पर यह कार किस्तों के अनुसार मिल जाएगी। टाटा कंपनी के अलग-अलग वैलेंट के हिसाब से डाउन पेमेंट चुकाना होगा जिसमें आपको 50000 से लेकर एक लाख तक का डाउन पेमेंट पर टाटा पंच की जबरदस्त कार मिल सकती है। मार्केट में फोर व्हीलर वाहनों में दबदबा बनाने के बाद अब यह कंपनी ग्राहकों को सुविधा पहुंचाने के लिए डाउन पेमेंट और फाइनेंस जैसी सुविधाएं लेकर आई है जिनमें ग्राहकों को मात्र 50000 से लेकर 100000 तक के डाउन पेमेंट पर टाटा पंच की जबरदस्त कार मिल जाएगी। आइए जानते हैं कैसे इस ऑफर का लाभ उठाते हुए Tata Punch Car को खरीदें।

बेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में वैल्यू

टाटा कंपनी की Tata Punch Car वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल है जिसने अपने बेस्ट पिक्चर्स और कम कीमत के चलते ग्राहकों को खूब लुभाया है। यह कार कम बजट वाले लोगों के लिए पहली पसंद बन गई है जिसको आजकल हर कोई खरीदना चाहता है। पिछले महीने यानी नवंबर में टाटा पंच की कुल 10972 यूनिट्स की बिक्री हुई। Tata Punch Car केवल कम बजट के लिए ही नहीं बल्कि अपने सेफ्टी फीचर्स के लिए भी लोगों को काफी पसंद आती है क्योंकि इसमें अन्य गाड़ियों की तुलना में कम बजट में अधिक सेफ्टी फीचर दिए गए हैं जैसे डुअल एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, फ्रंट पावर विंडो, और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम आदि।

यदि आप एक फोर व्हीलर कार खरीदना चाहते हैं और आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो आप इस कम बजट की टाटा पंच को खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 5 लाख से शुरूहोती हैं।

Tata Punch Cars Down Payment offer

टाटा पंच की गाड़ियों पर Cardekho ने हाल ही में ऑफर निकाला है जिसके तहत आप अलग अलग बजट की गाड़ियों को कम EMI सुविधा और डाउन पेमेंट में ले सकते हैं। फाइनेंस की सुविधा तो टाटा पंच में पहले ही शुरू हो गई थी लेकिन अलग-अलग शोरूम या संस्थानों में यह कार्य काफी ज्यादा डाउन पेमेंट और किस्तों में मिल रही थी लेकिन अब Cardekho ने इस कार पर धमाकेदार ऑफर शुरू कर दिया है जो अगले साल तक चलेगा।

Tata Punch Accomplished AMT

टाटा पंच कार के इस वर्जन को आप मात्र 94000 क्या डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं जिसमें आपको 60 महीनों के हिसाब से 18,000 प्रतिमाह की किस्त चुकानी होगी। यह मॉडल ज्यादा बजट का होने के साथ-साथ काफी कम डाउन पेमेंट में मिल रहा है ।

Tata Punch Adventure

टाटा पंच का यह वर्जन काफी धमाकेदार फीचर्स के साथ कम बजट में आता है जिसको ऑफर में खरीदते वक्त आपको मात्र 78,309 का डाउन पेमेंट करना है जिसके बाद 60 महीनों की ईएमआई के हिसाब से आपको हर महीने 18,060 रुपए चुकाने होंगे।

Tata Punch Accomplished

टाटा पंथ के इस बयान को आप 81183 रुपए में अपना बना सकते हैं जिसके लिए आपको 60 महीनों के हिसाब से ₹17000 तक की आसान किस्त चुकानी होगी। यह कार अपडेट वर्जन में होने के साथ-साथ कम बजट में बेस्ट फीचर्स का सपोर्ट देती है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *