Tata Motors ने फेस्टिवल ऑफर के तहत अपनी इन गाड़ियों पर दिया भारी डिस्काउंट

%E0%A4%Af%E0%A4%B9 %E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%Bf%E0%A4%Aa%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%8B %E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A5%80 %E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%97%E0%A5%80 %E0%A4%Ad%E0%A4%Af%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%B0 %E0%A4%Ab%E0%A4%Be%E0%A4%Af%E0%A4%A6%E0%A4%Be 1 टाटा कंपनी दे रही है अपनी सिलेक्ट मॉडल्स पर ₹65000 तक के ऑफर्स, जानिए ऑफर में कैसे और कहा खरीदे
Tata Motors Latest Car Discount Offer

Tata motors latest car discount offer: साल के अंत में टाटा मोटर्स द्वारा लांच की गई पैसेंजर सभी कलर्स पर आता कंपनी ₹65000 तक के ऑफर दे रही है इस ऑफर में आप नैक्सन टियागो और टैगोर जैसे मॉडल शामिल है आइए ऑफर की डिटेल्स के बारे में जानें कि आखिर किस पर कितने रुपए का ऑफर हैं।

कार खरीदते समय कस्टमर या ग्राहक को सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए कि कार में आपको बैठने वाले पैसेंजर्स को कितनी सेफ्टी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यदि कार देखने में काफी तगड़ी हो लेकिन उसमें सेफ्टी सुविधाएं ना के बराबर हो तो वह कार आपकी जान की दुश्मन भी बन सकती है।

टाटा कंपनी ने निकाला स्पेशल डिस्काउंट ऑफर

अगर आप भी नई कार लेने की सोच रहे हैं तो इस न्यूज़ को सेव कर लीजिए यह आपके बहुत काम आने वाली है। आज हम टाटा ग्रुप के द्वारा लांच की गई उन पैसेंजर गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन फर्स्ट टाटा कंपनी ने साल के अंतिम में ऑफर निकाला है। दिसंबर 2022 ऑफर में टाटा कंपनी फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली किफायती गाड़ियों को भी शामिल किया है ताकि ग्राहक उन्हे कम कीमत पर खरीद पाए।

कौन सी गाड़ी पर कितने रुपए तक की छूट दे रही है टाटा कंपनी

विश्व विख्यात टाटा कंपनी के द्वारा लांच की गई कई पैसेंजर गाड़ियों पर कंपनी ने दिसंबर 2022ऑफर निकाला है। टाटा द्वारा लांच की गई टाटा टियागो और टाटा टिगोर पर कंपनी ने दिसंबर ऑफर में ₹38000 का डिस्काउंट दिया है। कंपनी द्वारा दी गई इस डिस्काउंट में ₹20000 तक के केस डिस्काउंट के साथ सिलेक्टेड मॉडल्स पर ₹15000 तक के एक्सचेंज बोनस के साथ कारपोरेट डिस्काउंट ₹3000 तक का दिया है। वही अगर बात करें टाटा नेक्सन की तो कंपनी ने अपनी इस कार पर कार रेट डिस्काउंट ₹5000 तक का ऑफर किया है।

वैरीअंट और मॉडल के हिसाब से डिस्काउंट ऑफर

टाटा कंपनी द्वारा लांच की गई विख्यात कारों में से टाटा हैरियर व टाटा सफारी पर कंपनी कुल ₹65000 तक का डिस्काउंट दे रही है। दिए गए इस डिस्काउंट में कंपनी कुछ सिलेक्टेड मॉडल्स पर ₹30000 तक का केस डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही कंपनी ने कॉरपोरेट डिस्काउंट ₹5000 तक का ऑफर दिया है। कंपनी टाटा हैरियर टाटा सफारी पैसेंजर गाड़ियों पर ₹30000 तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

टाटा कंपनी ने यह ऑफर सिर्फ पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर निकाला है यानी टाटा द्वारा लांच किए गए इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर अभी किसी भी प्रकार का कोई भी ऑफर नहीं दिया गया है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *