देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इधर उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के होटल ताज को एक दिन में कोरोना के 76 नये मामले सामने आने के बाद स्थिति खराब हो गयी है और होटल को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

Taz Hotel एकाएक हुआ जाँच 76 लोग होटेल के कोरोना संक्रमित, ताज होटेल को बंद करने का Dm का आदेश

जिला प्रशासन ने बताया कि होटल ताज में 76 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सैनिटाइज करने के बाद एहतियात के तौर पर 3 दिनों के बंद कर दिया गया है.

 

 

मालूम हो देश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से तेज हो गया है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 68020 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 291 लोगों की मौत हो गयी है. कोरोना से महाराष्ट्र फिलहाल सबसे अधिक प्रभावित है. वहां 24 घंटे में 40414 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 108 लोगों की मौत हो गयी है.

 

Taz Hotel Rooms एकाएक हुआ जाँच 76 लोग होटेल के कोरोना संक्रमित, ताज होटेल को बंद करने का Dm का आदेश

 

महाराष्ट्र के अलावा केरल में 2216, कर्नाटक में 3082, आंध्रपदेश के में 1005, तमिलनाडु में 2194, दिल्ली में 1881, यूपी में 1395, बंगाल में 827, छत्तीसगढ़ में 2153, राजस्थान में 1081, गुजरात में 2270, मध्यप्रदेश में 2276 नये मामले सामने आये हैं. अगर उत्तराखंड की बात करें तो वहां पिछले 24 घंटे में 366 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं और 3 लोगों की मौत हो गयी है.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com