Suzuki ने लॉंच की सबसे कम कीमत में माइलेज वाली बाइक

Untitled Design 12 Suzuki ने लॉन्च की स्पोर्ट्स बाइक को टक्कर देने वाली यह बाइक, कम कीमत मे 150Km का माइलेज
Suzuki Vs650 New Bike

Suzuki VS650 New Bike: भारतीय टू व्हीलर मार्केट और लोगों के दिलों में राज करने वाली Suzuki ने हाल ही में एक धांसू लुक और दमदार इंजन वाली बाइक। ख़बरों के अनुसार माना जा रहा है कि इस बाइक मे कई सारे नए और ग़ज़ब फीचर्स के साथ स्टाइलिश और स्पोर्ट्स लुक भी देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि यह बाइक कई सारी स्पोर्ट्स बाइकों को तगड़ी टक्कर दे सकती है।

Suzuki VS650 Features

हम बात कर रहे हैं Suzuki की VS650 बाइक की। इस बाइक मे 6 स्पीड वाला गियरबॉक्स मिलता है। बाइक को पावर देने के लिए युरो 5 स्टैंडर्ड 654CC का लिक्विड कूलड, V-ट्वीन इंजन मिलता है। यह इंजन 73 हॉर्स पावर की अधिकतम पावर के साथ 64 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। राइडर की सेफ्टी और अच्छी हैंडलिंग के लिए फ्रंट और रियर मे डुअल-चैनल एंटीलॉक डिस्क ब्रेक मिलता है।कीमत की बात की जाए तो, कंपनी ने इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये रखी है।

स्पोर्ट बाइक को देगी सीधी टक्कर

ऑटोमोबाइल के क्षेत्र के एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बाइक का पावरफुल इंजन और शानदार लुक कावासकी और होंडा की स्पोर्ट्स बाइकों को टक्कर देने वाला है। अगर आप भी आने वाले समय में एक अच्छी दमदार लुक और तगड़े इंजन वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो, Suzuki VS650 के बारे में जरूर सोचे।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *