देश में कोरोना के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है ,तो वही दिल्ली हाई कोर्ट भी अलर्ट हो गयी है ,दिल्ली हाईकोर्ट ने एयर इंडिया की फ्लाइट में कोलकाता से दिल्ली जाने वाले लोगों की ओर से मास्क न पहनने के मामले में कहा कि ठीक से मास्क नहीं लगाएं यात्री को प्लेन से उतार दो, नो फ्लाई लिस्ट में डाल दो. ऐसे कई यात्री है जो की बेपरवाह मास्क उतारकर भी बेठ जाते है।

Download 14 1 आदेश जारी: यात्री ना माने तो प्लेन से उतरिए और No Fly List में डालिए, अब और कोताही नही चलेगा

जस्टिस सी हरिशंकर ने आदेश पारित करते हुए कहा, ‘कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नियमों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, विमान में यात्री बंद वातानुकूलित वातावरण में होते हैं, अगर उनमें से कोई यात्री कोरोना संक्रमित होता है, तो यह अन्य यात्रियों पर असर डाल सकता है, यह सामान्य ज्ञान का विषय है।

दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस सी हरि शंकर ने मास्क न पहनने और सामाजिक दूरि का पालन नहीं करने वाले यात्रियों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लिया. दरअसल, 5 मार्च को कोलकाता जाते समय जस्टिस ने देखा कि यात्री जिद्दी हैं और फ्लाइट अटेंडेंट के निर्देशों को नहीं सुन रहे हैं और मास्क सही से पहन नहीं रहे हैं.

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *