दिल्ली के सभी जगहों पर जलेगा अब रातभर स्ट्रीट लाइट

दिल्ली में ज्यादातर सड़कों पर अंधेरा रहने से राजधानी के लोग असुरक्षित सफर करने को मजबूर हैं। पूरी दिल्ली में प्रमुख मार्गों पर लगी स्ट्रीट लाइटों का हर रात निरीक्षण किया जाता है।

LG का हैं सख्त आदेश 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और पीसीआर के सर्वे में बुधवार रात यह सामने आया की दिल्ली में 126 km के दायरे में 143 प्रमुख मार्गों और स्थानों पर कुल 1116 स्ट्रीट लाइटें खराब थीं। साथ ही यह खुलासा हुआ की कुछ स्ट्रीट लाइट एक महीने से खराब हैं। अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली पुलिस को महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उपराज्यपाल ने आदेश दिए हैं, ऐसे में दिल्ली पुलिस इसी तरह सर्वे आगे भी करती रहेगी।

रात में स्ट्रीट लाइटें जली रहने के सख्त आदेश

इस मामले को लेकर दिल्ली में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को बैठक में नगर निगम, एनडीएमसी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए जमकर फटकार लगाई है।

उपराज्यपाल ने यह सख्त आदेश दिया है कि दिल्ली में सभी जगहों पर रात में स्ट्रीट लाइटें जलनी चाहिए। दिल्ली के जिस इलाके में स्ट्रीट लाइटें नहीं जलेंगी वहाँ के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

PWD को APP ना होने पर लगाई फटकार

दिल्ली में निगम और एनडीएमसी ने अपने-अपने इलाके में स्ट्रीट लाइट में APP लगा रखा है। इस एप से स्ट्रीट लाइट के खराब होने पर तुरंत पता लगता हैं।

लेकिन पीडब्ल्यूडी ने अपने इलाके में स्ट्रीट लाइटों में एप नहीं लगा रखा था, जिस कारण दिल्ली के उपराज्यपाल ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सबसे ज्यादा फटकार लगाई।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.