ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के हवाले से गुरुवार को कहा गया कि यात्रियों की भीड़ और परेशानियों को देखते हुए ईसीआर ने 2 अक्टूबर से गाड़ी संख्या 05219 बापूधाम मोतिहारी दिल्ली स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अनुमति दे दी है।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के हवाले से यह कहा गया है कि अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन
- सगौली,
- मनकापुर,
- गोंडा,
- सीतापुर,
- चंदौसी,
- मुरादाबाद,
- हापुर,
- गाजियाबाद,
- बेतिया,
- नरकटियागंज,
- हरिनगर,
- बगहा,
- कप्तानगंज,
- गोरखपुर,
- बस्ती, स्टेशनों पर रुकेगी।
दिल्ली से चलाने के लिए मिली अनुमति कल चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नम्बर, रूट, और स्टाप की जानकारी https://t.co/PnQ2qOyTsF
— Delhi Breakings (@DBreakings) October 1, 2020
पूर्व में चलने वाली गाड़ी संख्या 14009-14010 बापूधाम मोतिहारी-दिल्ली एक्सप्रेस के समान होगी सारी व्यवसथा
बता दें कि यह ट्रेन मोतिहारी से 2 अक्टूबर को 21:10 बजे खुलेगी और 4 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 05220 बापूधाम मोतिहारी स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 23:45 बजे खुलेगी।