दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर बनेंगे स्लीपिंग पॉड
दिल्ली में रेलवे से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे प्रशासन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड (sleeping pods) की सुविधा शुरू करने जा रही है।
स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सोने की जरूरत नहीं
रेल यात्रियों को अब अपनी ट्रेन के इंतजार में घंटों प्लेटफॉर्म पर बिताने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्रा के दौरान थके या फिर ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्लीपिंग पॉड्स बनाने की तैयारी कर ली है।
sleeping pods आधुनिक सुविधाओं से हैं लैस
स्लीपिंग पॉड्स आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, इस पॉड में फोन चार्जिंग, लॉकर रूम, इंटरनेट, डीलक्स बॉथरूम की सुविधा उपलब्ध होगी।हालांकि यात्रियों को इसमें खाने की सुविधा नहीं मिल पाएगी।
इन स्लीपिंग पॉड को मुंबई की तर्ज पर ही तैयार किया जाएगा, जहाँ यात्रियों को होटल से कम रेट पर 5 स्टार होटल जैसी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरू करने की अनुमति मिल गई है। इसकी शुरुआत पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। 16 फरवरी को स्लीपिंग पॉड के लिए टेंडर निकाला जाएगा।