दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर बनेंगे स्लीपिंग पॉड

दिल्ली में रेलवे से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे प्रशासन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड (sleeping pods) की सुविधा शुरू करने जा रही है।

17Pod Hotels2 दिल्लीवालों के तो मजज़े आ गए, रेलवे स्टेशन पर ही मिलेगी 5 Star वाली सुविधा कम दाम में, Hotel जाने की जरूरत नहीं, बनेंगे स्लीपिंग पॉड

स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सोने की जरूरत नहीं

रेल यात्रियों को अब अपनी ट्रेन के इंतजार में घंटों प्लेटफॉर्म पर बिताने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्रा के दौरान थके या फिर ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्लीपिंग पॉड्स बनाने की तैयारी कर ली है।

Image 1659091536 दिल्लीवालों के तो मजज़े आ गए, रेलवे स्टेशन पर ही मिलेगी 5 Star वाली सुविधा कम दाम में, Hotel जाने की जरूरत नहीं, बनेंगे स्लीपिंग पॉड

sleeping pods आधुनिक सुविधाओं से हैं लैस

स्लीपिंग पॉड्स आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, इस पॉड में फोन चार्जिंग, लॉकर रूम, इंटरनेट, डीलक्स बॉथरूम की सुविधा उपलब्ध होगी।हालांकि यात्रियों को इसमें खाने की सुविधा नहीं मिल पाएगी।

Urban20Pod दिल्लीवालों के तो मजज़े आ गए, रेलवे स्टेशन पर ही मिलेगी 5 Star वाली सुविधा कम दाम में, Hotel जाने की जरूरत नहीं, बनेंगे स्लीपिंग पॉड

इन स्लीपिंग पॉड को मुंबई की तर्ज पर ही तैयार किया जाएगा, जहाँ यात्रियों को होटल से कम रेट पर 5 स्टार होटल जैसी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

Pods 97681574 दिल्लीवालों के तो मजज़े आ गए, रेलवे स्टेशन पर ही मिलेगी 5 Star वाली सुविधा कम दाम में, Hotel जाने की जरूरत नहीं, बनेंगे स्लीपिंग पॉड

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरू करने की अनुमति मिल गई है। इसकी शुरुआत पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। 16 फरवरी को स्लीपिंग पॉड के लिए टेंडर निकाला जाएगा।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.