नया रूट हुआ चालू.
दिल्ली से गुरुग्राम से सोहना तक का सफर सोमवार से सुहाना हो गया। लोगों की परेशानी को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने प्रोजेक्ट के पहले हिस्से को भी चालू कर दिया। प्रोजेक्ट का दूसरा हिस्सा तीन महीने पहले ही चालू किया जा चुका है।
मात्र 20 मिनट में होगा सफ़र पुरा.
प्रोजेक्ट का विधिवत शुभारंभ सोमवार को ही केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाना था लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम रद कर दिया गया। आगे निर्धारित तिथि पर विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। पहले हिस्से के भी चालू किए जाने से अब गुरुग्राम से सोहना तक का सफर लाेग एक से डेढ़ घंटे की बजाय 20 से 25 मिनट में तय कर सकेंगे।
23KM का लम्बा हाईवे, 11 KM का एलिवेटेड रोड.
गत वर्ष ही लगभग दो हजार करोड़ रुपये की लागत से 23 किलोमीटर लंबे गुरुग्राम-सोहना हाईवे का निर्माण पूरा होना था। कोरोना संकट की वजह से काम काफी प्रभावित रहा। प्रोजेक्ट बेहतर तरीके से तैयार हो इसके लिए इसे दो पैकेज में बांटा गया। पहला पैकेज गुरुग्राम में राजीव चौक से बादशाहपुर तक और दूसरा पैकेज बादशाहपुर के आगे से लेकर सोहना तक का है। लगभग 11 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड है। पहले पैकेज में सुभाष चौक के आगे से लेकर बादशाहपुर से आगे तक शहर का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड बनाया गया है।
- इसकी लंबाई लगभग पांच किलोमीटर है।
- प्रोजेक्ट के ऊपर काम वर्ष 2019 के दौरान शुरू किया गया था।
- कोरोना संकट के बाद इस साल जून अंत तक प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य एनएचएआइ के परियोजना निदेशक पीके कौशिक ने रखा गया था, जिसे पूरा कर लिया गया। 11 जुलाई को विधिवत रूप से शुभारंभ करने की तिथि भी निर्धारित कर दी गई थी लेकिन अचानक कार्यक्रम रद कर दिया गया।
इसके बावजूद सर्विस लेन पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए एनएचएआइ ने पहले पैकेज को भी चालू करने का निर्णय ले लिया। पहले पैकेज का निर्माण करनेवाली कंपनी ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग के परियोजना अधिकारी जेपी गुप्ता ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। 11 जुलाई को विधिवत शुभारंभ क्यों नहीं किया गया, इस बारे में एनएचएआइ के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
NHAI ने चालू किया रूट
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार सुबह एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम से दिल्ली वापस उनके लौटने के साथ ही गुरुग्राम-सोहना हाईवे के पहले भाग को चालू करने का निर्णय एनएचएआइ ने ले लिया। इससे लगता है कि गुरुग्राम आगमन के दौरान लोगों की परेशानी को किसी ने उन्हें अवगत करा दिया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हाईवे के खुल जाने से यात्रियों को सुविधा होगी। महंगे ईंधन और समय की बचत होगी।
Its good news for all thd commuters , and thank for updation as a delhi tour guide its a useful information
Regards
Harry