Delhi-Mumbai Expressway के चालू होते ही दिल्ली से मुंबई पहुंचने की राह आसान हो जाएगी। दिल्ली से मुंबई लोग अब 12 घंटे के अंदर पहुँच पाएंगे और सिर्फ़ 2 घंटे मे दिल्ली से जयपुर पहुँच सकते हैं ।

सोहना-दौसा खंड को लोगों के लिए Delhi Mumbai Expressway 12 फरवरी 2023 से खोला जा रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिए पलवल-नूंह और पलवल सोहना रोड़ को लिंक करने वाले मंडकौला सिलौनी रोड को KMP अंडरपास से कनेक्टिविटी को मंजूरी मिल चुकी हैं।

Delhi To Mumbai In Just 13 Hours India To Have Worlds Largest Expressway By March 2022 दिल्ली Igi Airport से जेवर Airport सिर्फ़ 1 घंटे में पहुचेंगे; इंटरचेंज कनेक्टिविटी से नोएडा, फरीदाबाद, गुडगांव आना- जाना होगा आसान, मात्र 15 मिनट में गुड़गांव से.......

इंटरचेंज कनेक्टिविटी के बनने से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (DME), कुंडली-मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे (KMP) और फरीदाबाद के कैल गांव से मंडकौला तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का लिंक रोड कनेक्ट हो जाएगा। इसके बनने से पलवल, नूंह और सोहना के विकास को पंख लगेंगे और गुड़गांव और फरीदाबाद के लोगों को भी फायदा होगा।

मंडकौला में इंटरचेंज कनेक्टिविटी से इंदिरा गांधी हवाई अड्डा IGI Airport और जेवर एयरपोर्ट की दूरी कम हो जाएगी और सिर्फ़ 1 घंटे में दोनों एयरपोर्ट से लोग आना-जाना कर सकेंगे। आर्बिटल रेल का सिलौनी प्रस्तावित जंक्शन के बाद देश का यह पहला इंटरचेंज होगा, जहाँ से रेल, सड़क और हवाई मार्ग लिंक होगा।

Delhi Meerut Expressway Eastern Peripheral दिल्ली Igi Airport से जेवर Airport सिर्फ़ 1 घंटे में पहुचेंगे; इंटरचेंज कनेक्टिविटी से नोएडा, फरीदाबाद, गुडगांव आना- जाना होगा आसान, मात्र 15 मिनट में गुड़गांव से.......

इन जगहों के लोगों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

इंटरचेंज कनेक्टिविटी के बनने से मंडकौला और इसके आसपास के करीब 100 गांवों को ही नहीं बल्कि पलवल, नूंह, सोहना, फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा को भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। सबसे ज्यादा फायदा पलवल और नूंह जिले को होगा। मंडकौला के 5 किलोमीटर के दायरे में जमीन की कीमत बढ़ सकती है।

मंडकौला कनेक्टिविटी से नोएडा, फरीदाबाद, गुडगांव, आना-जाना आसान

_मंडकौला कनेक्टिविटी के बाद फरीदाबाद और नोएडा जाना आसान हो जाएगा।

_मंडकौला से लिंक रोड़ के जरिए 10 मिनट में कैल गांव पहुँच जायेंगे

_मंडकौला से लिंक रोड़ के जरिए 20 मिनट में नोएड़ा में एंट्री हो जाएगी।

_फरीदाबाद से मंडकौला, हथीन और नूंह 30 मिनट में पहुँच जायेंगे

_गुडगांव आने-जाने के लिए सोहना जाना नहीं पड़ेगा।

_ मंडकौला से सीधा DME के रास्ते 15 मिनट में गुड़गांव पहुँच जायेंगे

_नूंह से फरीदाबाद जाने के लिए इंटरचेंज से लिंक रोड के रास्ते 20 मिनट में पहुंचा जा सकता है।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.