सोशल मीडिया एप व्हाट्सएप शुक्रवार रात को करीब 45 मिनट तक ठप रहा। इससे लोगों को कल रात भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ना तो यूजर्स मैसेज भेज पा रहे थे और ना ही मैसेज रिसीव कर पा रहे थे। इसके अलावा कुछ देर के लिए फेसबुक और इंस्ट्राग्राम भी ठप रहा। करीब 45 मिनट तक इनका सर्वर डाउन रहा उसके बाद स्थिति सामान्य हो गई।

Images 44 6 Social Media पर कल रात मच गया हंगामा Whatsapp समेत Instagram और Facebook का भी रहा सर्वर डाउन

भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी यूजर्स को सर्वर डाउन होने की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ा। व्हाट्सएप 45 मिनट के लिए पूरी तरह से ठप रहा। ट्विटर पर व्हाट्सएप में दिक्कत आने के कारण मीम्स की बाढ़ आ गई।

स्वतंत्र ट्रैकिंग पोर्टल ‘डाउनडिटेक्टर’ का कहना हैं की दिक्कत होने के कारण उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की। हालांकि इस संबंध में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई हैं। सोशल मीडिया कंपनी की ओर से व्हाट्सएप डाउन होने पर बयान जारी किया गया। लोगों को धैर्य बनाए रखने के लिए कंपनी ने धन्यवाद कहा।

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.