A duo of snatcher and receiver of stolen mobile phones arrested by the staff of PS Jyoti Nagar; Three mobile phones recovered; Two motor cycles used in commission of crime seized; Seven cases worked out. Find complete report in Hindi With DelhiBreakings.com Team

 

पीएस ज्योति नगर के कर्मचारियों ने पकड़ा

दिल्ली में मोटरसाइकिल और मोबाइल छीनने वाले दो लड़कों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है यह सारे लड़के राह चलते लोगों से मोबाइल छीन लेते थे या मौका पाते ही लोगों की मोटरसाइकिल गायब कर देते थे. दिल्ली में पीएस ज्योति नगर के कर्मचारियों के द्वारा मोबाइल फोन छीनने और उसे लेने वाले चोरों की जोड़ी को गिरफ्तार किया गया है।

 

https://twitter.com/DCPNEastDelhi/status/1328309555156041729/photo/1

 

 

 

तीन मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल ज़ब्त

 

बता दे कि दोनों के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है और उनकी द्वारा अपराध के वक्त इस्तेमाल किए जाने वाले दो मोटरसाइकिल को भी ज़ब्त किया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *