गजब की रेंज के साथ लॉंच हुई Skoda Enyaq RS iV Electric Car

Untitled Design 6 1 500 किलोमीटर की रेंज के साथ भारतीय बाजार में दबदबा बनाने आ रही है यह नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत और फिचर्स
Skoda Enyaq Rs Iv Electric Car

Skoda Enyaq RS iV Electric Car: संपूर्ण विश्व में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के चलते इलेक्ट्रिक वाहनों ने बाजारों में अपनी एक जगह और पकड़ बना ली है। इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल और डीजल के मुकाबले काफी कम प्रदूषण करते हैं यानी कि ना के बराबर। शुरुआती दौर में इलेक्ट्रिक वाहनों में रेंज की काफी समस्या रहती थी कोई भी इलेक्ट्रिक वाहन ज्यादा किलोमीटर तक नहीं चल पाता था लेकिन बढ़ती तक तकनीकियों के साथ इलेक्ट्रिक वाहन ऑफिस लंबी रेंज में भी आने लगे हैं आज हम आपको ऐसी एक कार के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका नाम Skoda Enyaq RS iV Electric Car हैं। स्कोडा कंपनी द्वारा इसकी कीमत की कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन प्राप्त मीडिया खबरों के अनुसार इस नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत तकरीबन 60 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।

Skoda Enyaq RS iV Electric Car

बाजारों में पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों को खदेड़ने के इलेक्ट्रिक वाहन जी जान लगा कर जुटें हैं। ऐसे में मार्केट में नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वालीहै जो 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग की होगी। आज हम बात कर रहे हैं Skoda Enyaq RS iV Electric Car की इस कार को बनाने वाली कंपनी ने यह दावा किया है कि यह कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने की क्षमता रखती है।

कब होगी लांच Skoda Enyaq RS iV Electric Car

विश्व प्रसिद्ध कंपनी स्कोडा कोड लोग उसकी दमदार कारों की वजह से जानते हैं। इस कंपनी में फोर व्हीलर मार्केट में अपनी कई सारी कार लांच कर दी है। स्कोडा कंपनी द्वारा लांच की गई कार में डिजाइन और फीचर्स बाकी कारों से अलग होते हैं यानी कि यूनिक डिजाइन में अपनी कारों को मार्केट में लॉन्च करती है। स्कोडा कंपनी द्वारा Skoda Enyaq RS iV Electric Car कि अभी तक कोई भी ऑफिशल लॉन्च डेट नहीं दि हैं लेकिन सूत्रों से पता चला है कि अगले साल वर्ष 2023 के शुरुआती महीने जनवरी में यह कार लांच की जा सकती हैं।

Specifications of Skoda Enyaq RS iV Electric Car

स्कोडा कंपनी का कहना है कि उनकी अपकमिंग कार Skoda Enyaq RS iV Electric मैं 82 किलोवाट हौर का बैटरी पैक दिया जाएगा जिसके द्वारा सिर्फ एक बार चार्ज करने पर ही हो कार 500 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर पायेगी। 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने वाली इस इलेक्ट्रिक कार में 460nm का टॉर्क देखने को मिलेगा। वहीं इसमें लगी हाईपॉवर मोटर से कार को 295 bhp की ताकत मिलेगी। स्कोडा कंपनी द्वारा आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन प्राप्त मिडिया खबरों के अनुसार इस कार की कीमत तकरीबन 60 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *