सिंघु बॉर्डर पर आज फिर स्थानीय लोग प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन करने और रोड खाली कराने के लिए धरनास्थल पर पहुंचे।
#WATCH | Delhi: Group of people claiming to be locals gather at Singhu border (Delhi-Haryana border) demanding that the area be vacated. pic.twitter.com/AHGBc2AuXO
— ANI (@ANI) January 29, 2021
#FarmersProtest | Situation tense at Singhu, counter protesters reach main stage, throw sticks and stones
— Hindustan Times (@htTweets) January 29, 2021
(Photos: @kainisms)https://t.co/mpNpbTZt1R pic.twitter.com/si1NBGAeXi
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मौके पर स्थानीय लोगों ने डंडे और पत्थरों का प्रयोग किया है और लगातार इलाके को किसानों को खाली करने के लिए आवाज उठा रहे हैं.
आरएलडी नेता जयंत चौधरी के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे और किसानों के लिए पानी की व्यवस्था कराई। #Ghazipur pic.twitter.com/qkUvTJrdi4
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 29, 2021
मौके पर भारी पुलिस तैनाती के बीच आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया भी पहुंच गए हैं और उन्होंने आंदोलन में शामिल सारे किसानों को पानी उपलब्ध कराने का काम किया है.