खबर सिंघु बॉर्डर से है आज सिंघु बॉर्डर पर किसानो का प्रदर्शन करीब साढ़े 3 महीने से अधिक हो चूका है , एक तरफ किसान जहाँ अपने हक़ के लिए लड़ाई कर रहे है वही आगामी 26 मार्च को इन किसानो के प्रदर्शन के पूरे 4 महीने पूरे हो जाएंगे। ऐसे मे किसानो ने इन्ही बॉर्डर पर बैठे हुए अपने रहन सहन का पूरा इंतज़ाम किया हुआ है ,खबर यह भी है की जिस बॉर्डर के आस कभी गन्दगी और कूड़ा हुआ करता था आज उसे किसानो ने एक सुन्दर गार्डन में तब्दील कर दिया है।

Download 24 सिंघु बॉर्डर पर किसानो ने बनाया सुंदर पार्क, पूरी गंदगी हटा के सजा दिया इलाक़ा

पहले इस जगह जंगल, गंदे नाली का पानी हुआ करता था पर आज उससे सुन्दर बगीचे मैं तैयार कर दिया गया है। साथ ही लोगो वहा बैठ सके , इसके लिए २ बेंच लगा दी गयी है। वहा मजूद जगतार सिंह जी कहते है – 2 लोगों ने मिलकर वह गार्डन बनाया है , जिसमे ज्यादा खर्चा नहीं हुआ , अर्थात डेढ़ सो ट्रॉली मिटटी से और सभी तरह के फूलों से इससे बनाया गया है।

Screenshot 11 E1615698358261 सिंघु बॉर्डर पर किसानो ने बनाया सुंदर पार्क, पूरी गंदगी हटा के सजा दिया इलाक़ा

उनका कहना है की वह हर किसम के फूल लगाए गए है , एक कुटियाँ बनाई गयी है , साथ ही आगे चल कर वहा झूले भी लगाए जायेंगे , इनकी मने तोह यह सब उन्होंने आम पब्लिक के लिए किया है , जिससे लोग वहा आकर बेठ सके, ठीक सर्विस रोड के पीछे यह गार्डन बनाया गया है जो की देखने मैं काफी सुन्दर नजर आता है।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *