दिल्ली की एक जांबाज महिला हेड कांस्टेबल सीमा ढाका ने मात्र 3 महीने में 76 गायब बच्चों को खोज निकाला है उन्होंने अपने दिन रात और जी जान लगाकर इस काम को पूरा किया है. महिला हेड कांस्टेबल सीमा ढाका आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट मैं अपनी पोस्टिंग की कमान संभाली हुई हैं.

 

Screenshot 2020 11 18 At 6.27.14 Pm E1605704335234 दिल्ली की इस जाँबाज़ महिला पुलिस कान्स्टेबल ने 90 दिन में 76 ग़ायब बच्चों को खोज निकाला, नाम हैं सीमा ढाका

 

उनके जांबाज एक्शन और प्लानिंग के तहत 76 कम उम्र के बच्चों को उनका परिवार वापस मिल पाया है जिसके बाद लगभग सभी परिवार वाले महिला हेड कॉन्स्टेबल के मुरीद हो गए हैं औरउन्हें ढेरों आशीर्वाद के साथ अपना प्यार दिया है.

दिल्ली पुलिस ने अब महिला हेड कॉन्स्टेबल सीमा ढाका को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दे दिया है, और उनके बेहतर कैरियर के लिए CP ने शुभकामनाएं भी दी हैं.

Image

 

Image

लगातार असुरक्षा के धब्बे लेते हुए दिल्ली में ऐसी महिला पुलिस अफसरों ने दिल्ली के सुरक्षा को एक नया आयाम दिया है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर