दिल्ली के लाजपत नगर समेत 10 से ज्यादा बाजारों में सीलिंग के नोटिस

दिल्ली में MCD ने लाजपत नगर समेत 10 से ज्यादा बाजारों में दुकानदारों को सीलिंग के नोटिस भेजे हैं। स्थानीय निगम उपायुक्त के सामने दिल्ली में विभिन्न तारीखों पर दुकान के मालिकों को पेश होने के लिए कहा गया है, जिससे दुकानदारों की परेशानीया बढ़ गयी हैं।

949132 Delhi Unlock Lajpat Nagar Central Market Shut दिल्ली के लाजपत नगर समेत 10 से ज्यादा बाजारों में सीलिंग के नोटिस, दुकानदार हुए परेशान, देखे इसका कारण और पूरी लिस्ट

दिल्ली में MCD के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने  शुक्रवार को लाजपत नगर में 2 दुकानों को सील कर दिया हैं। यहां रिहायशी मकान के अंदर बिना लाइसेंस के भोजनालय चलाया जा रहा था।

सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी के निर्देश का पालन करते हुए लंबे समय से जिन दुकानदारों ने कनवर्जन शुल्क नहीं भरा है या अवैध तरीके से व्यवसाय चला रहा है, उन्हें नोटिस भेजा गया हैं।

H99Fsqhg Delhi Bengali Market Sealed दिल्ली के लाजपत नगर समेत 10 से ज्यादा बाजारों में सीलिंग के नोटिस, दुकानदार हुए परेशान, देखे इसका कारण और पूरी लिस्ट

देखे बाजारों में सीलिंग का कारण

दिल्ली में लंबे समय से जिन दुकानदारों ने कनवर्जन शुल्क नहीं भरा है या अवैध तरीके से व्यवसाय चलाया जा रहा है, उन्हें MCD ने नोटिस भेजा हैं। निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि लाजपत नगर, चांदनी चौक, सदर बाजार, करोलबाग, कमला नगर और ग्रेटर कैलाश जैसे बाजारों में दुकानदारों को सीलिंग के नोटिस भेजे गए हैं।

Lajpal Nagar Mkt 1625489552 दिल्ली के लाजपत नगर समेत 10 से ज्यादा बाजारों में सीलिंग के नोटिस, दुकानदार हुए परेशान, देखे इसका कारण और पूरी लिस्ट

इन बाजारों में भेजे गए सीलिंग के नोटिस

लाजपत नगर

सदर बाजार

करोलबाग

चांदनी चौक

कमला नगर

ग्रेटर कैलाश

पुरानी दिल्ली

सदर बाजार के व्यापारी कर रहे विरोध

MCD का चुनाव होने के बाद से निगम ने दिल्ली में दुकानों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी है। सबसे पहले सदर बाजार में सीलिंग की कार्रवाई की गई और यहां के दुकानदार इसका विरोध कर रहे हैं।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.