कोरोना वायरस के संक्रमन की वजह से कई  महीने से बंद रहे  क्लास 1 से पांचवी क्लास तक के स्कूल आज  से खुल रहे हैं. गाजियाबाद प्रशासन (Ghaziabad Administration) ने इन स्‍कूलों के लिए गाइडलाइन (Guideline) जारी कर दी है.

स्‍कूल प्रबंधन को गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. पालन न करने पर स्‍कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी. खुलने से पहले पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है . हैंडवाश व डिजिटल थर्मामीटर की व्यवस्था भी की गयी है .

स्‍कूल आने वाले प्रत्‍येक छात्र की जांच भी अनिवार्य है .इसी के साथ साथ आज से गाज़ियाबाद मे स्कूल खुल चुके है और  कई बच्चो की उपस्तिथि देखी गयी , कोरोना के गाइडलाइन्स के तहत बच्चे मास्क लगाकर पहुंचे है , सभी बच्चो को पूरी जाँच के बाद ही अंदर आने दिया जा रहा है।

Download 10 गाज़ियाबाद : कोरोना काल के दौरान बंद रहे क्लास 1 से पांचवी क्लास तक के स्कूल आज से खुले

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *