Samsung ने लॉंच किया साल का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन

%E0%A4%95%E0%A4%Ae %E0%A4%95%E0%A5%80%E0%A4%Ae%E0%A4%A4 %E0%A4%95%E0%A4%Be %E0%A4%Af%E0%A4%B9 %E0%A4%Ae%E0%A5%8B%E0%A4%Ac%E0%A4%Be%E0%A4%87%E0%A4%B2 %E0%A4%B2%E0%A4%A1%E0%A4%Bc%E0%A4%95%E0%A4%Bf%E0%A4%Af%E0%A5%8B%E0%A4%82 %E0%A4%95%E0%A5%8B %E0%A4%86%E0%A4%Af%E0%A5%87%E0%A4%97%E0%A4%Be %E0%A4%Aa%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6 लड़कियों के नही बल्कि Samsung के इस स्मार्टफोन के दिवाने है लोग, जानिए किन फिचर्स के साथ होगा लॉंच
Samsung Galaxy A40E

Samsung Galaxy A04e स्मार्टफोन बहुत जल्द भारतीय बाजार में देखने को मिलेगा। सैमसंग अपनी गैलेक्सी सीरीज का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Samsung Galaxy A04e होगा। यह स्मार्टफोन बाकी स्मार्टफोन की तरह ज्यादा कीमत का ना होकर कम बजट वाला होगा। सैमसंग कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर स्मार्टफोन को कुछ हफ्ते पहले ही लिस्ट किया है।

अभी अभी सैमसंग द्वारा लेटेस्ट अपडेट में यह बात सामने आई है कि सैमसंग गैलेक्सी A04e बहुत जल्द भारतीय बाजारों में देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन की सोशल मीडिया पर लीक हुई है खबर में यह बात सामने आई है कि यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध हो सकता है।
स्मार्टफोन के विख्यात टिप्स्टर इशान 91mobiles के साथ मिलकर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने सैमसंग गैलेक्सी A04e के स्टोरेज कलर वेरिएंट्स के साथ-साथ फोन की रेंज कैपेसिटी के बारे में जानकारी दी है।

Specification of Samsung Galexy A04e

Samsung Galaxy A04e स्मार्टफोन में एचडी प्लस LCD डिस्पले देखने को मिलती है जो 6.5 इंच की होगी। स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर बेस्ड है। सैमसंग कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हुए इस फोन में स्टोरेज विकल्प 32GB, 64GB और 128GB में मिल सकता है जिसके साथ माइक्रो एसडी कार्ड की मदद लेकर इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसी के साथ आप इस स्मार्टफोन में हैंड लेट मीडियाटेक हेलिओ जी35 चिपसेट भी देख पाएंगे। ऑक्टा कोर जैसे तगड़े प्रोसेसर पर काम करने वाला सैमसंग गैलेक्सी A04e स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट है।

वही फ़ोटो के शौकीन व्यक्तियों के लिए कैमरे की बात करें तो इसमें आपको मेन कैमरा 13mp का मिलेगा जिसके साथ 2Mp का डेथ सेंसर कैमरा भी अवेलेबल होगा। इसी के साथ सेल्फी लेने के लिए और रिश्तेदारों से वीडियो कॉल पर बात करने के लिए आपको फ्रंट कैमरा 5Mp का मिलेगा।

बेस्ट फिचर्स और कम कीमत

4G LTE ,wifi और GPS जैसे फोन कनेक्टिविटी फीचर्स भी आपको इसमें देखने के लिए मिलते हैं। यह फोन भारत में लाइट ब्लू और कॉपर कलर वाले दो वेरिएंट में भारतीय बाजार में देखने को मिलेगा। इसी के साथ इसमें जबरदस्त फेस अनलॉक की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

सैमसंग गैलेक्सी A04e की कीमत पर चर्चा करें तो यह लगभग ₹10000 के प्राइस रेंज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद ग्राहकों द्वारा जताई जा रही है। यह स्मार्टफोन ग्राहकों के दिल की धड़कनों को काफी ज्यादा बढ़ा सकता है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *