Samsung Galaxy A23 5G Smatphone
Samsung Galaxy A23 5G Smatphone

Samsung Galaxy A23 5G smatphone : आज हम आपको सैमसंग के एक खास फोन Samsung Galaxy A23 स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं।

जबरदस्त फीचर्स के साथ-साथ एक बेहतरीन कैमरा क्वालिटी देने वाले सैमसंग के स्मार्टफोन को खरीदना लोगो की पहली पसंद रहती है और लोग इसे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको अब सोचना बंद कर देना चाहिए क्योंकि सैमसंग का नया Galexy A23 फोन बाजार में आ चुका है। सैमसंग ग्राहकों कि एक भरोसेमंद ब्रांड है।

 

अगर आप भी धूल और पानी में काम करते हैं तो आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं Galexy A23 स्मार्टफोन की खासियत है कि यह धूल और पानी से खराब नही होता है आइए , इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में चर्चा करे।

Samsung Galaxy A23 के सबसे खास फीचर्स

सैमसंग ने अपने Galexy A21 स्मार्टफोन में एक PLS LCD डिस्प्ले है जोकि 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Galexy A21 के अंदर 5.8 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगाया हुआ है ,साथ ही साथ इसमें आपको प्रोटेक्शन के मामले में Corning Gorilla Glass 5 देखने को मिल जाता है.

 

प्रोसेसर के मामले में Qualcomm SM6225 Snapdragon 680 4G (6 Nm) का प्रोसेसर Samsung Galaxy A23 स्मार्टफोन में लगाया गया है। samsung का Galexy A23 ,One UI 4.1 के ऊपर बेस्ट है | साथ ही इसमें Android 12, ऑपरेटिंग सिस्टम है।

Samsung Galaxy A23 का जबरदस्त 50mp Camera

आजकल हर कोई मोबाइल खरीदने से पहले उसका कैमरा देखते है। उससे अच्छे फोटो आ रहे है या नहीं ये चेक करते है। सैमसंग के इस Galexy A23 में 50 mp का कैमरा है। इस मोबाइल में Quad टाइप का camera सेटअप देखने को मिल जाता है।

Samsung Galaxy A23 me मैन कैमरा 50MP मेगापिक्सल का है और इसमें 5MP मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लगा हुआ है 2MP मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा और 2MP मेगापिक्सल का डेप्ट कैमरा लगा हुआ है। सेल्फी के शौकीन यूजर्स के लिए इसमें 8MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है |

Samsung Galaxy A23 में बैटरी बैकअप

25 वाट के फास्ट चार्जर से चार्ज होने वाले Samsung Galaxy A23 me नॉन रिमुवेबल बैटरी लगाई गई है। सैमसंग के इस मोबाइल में लिथियम पावर की 5000 MAh बैटरी है, जो की अच्छा बैटरी बैकअप है।

अगर मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो यह मोबाइल 64GB 4GB RAM, 64GB 6GB RAM, 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM स्टोरेज में उपलब्ध है

Samsung Galaxy A23 Price

अगर आप भी अपने लिए या अपने किसी खास व्यक्ति के लिए एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो कि दाम में भी कम हो लिखने में सुंदर हो और साथ ही टिकाऊ भी हो तो आप सैमसंग का यह नया मॉडल Galexy A23 खरीद सकते हैं। मात्र ₹17490 की कीमत मैं आप Galexy A23 का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का यह मोबाइल खरीद सकते हैं। ऑनलाइन एप्स मोबाइल खरीदी करने पर आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का प्रयोग कर अच्छा खासा डिस्काउंट पाचक सकते हैं जिससे हम मोबाइल आपको मात्र ₹15000 की धनराशि में मिल सकता है

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *