भारत के इस लग्जरी ट्रेन Palace on Wheels में फ़िर शुरू हुआ सफ़र
Palace on Wheels: राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) ने लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स (Palace on Wheels) में बढ़ती घरेलू पर्यटकों की संख्या को देखते हुए ट्रेन के किराए को भारतीय मानकों के मुताबिक री-डिजाइन करने पर विचार किया है।
Rajasthan Tourism Development Corporation (RTDC)
राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को इस लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स से तकरीबन 3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कोविड काल के बाद अक्टूबर 2022 से पैलेस ऑन व्हील्स लग्जरी ट्रेन के लगातार फेरे शुरू हुए हैं और इस साल जनवरी तक इसमें 500 यात्री सफर कर चुके हैं, जो की ज्यादातर भारतीय थे।
पैलेस ऑन व्हील्स का सफ़र कल से यानी 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, इस सफ़र में 78 यात्री सफर करेंगे।
सुविधाओं और सुकून से भरा हैं यह Royal train
पैलेस ऑन व्हील्स (Palace on Wheels) काफ़ी रॉयल और लग्जरी ट्रेन हैं, इस ट्रेन में एक बार में 82 यात्री सफर कर सकते हैं। यह ट्रेन कई सुविधाओं से लैस हैं।
रॉयल ट्रेन में 40-50 फीसदी भारतीयों ने किया सफर
राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के MD वीपी सिंह के अनुसार कोविड काल के बाद विदेशी सैलानियों की संख्या में काफी कमी आई, लेकिन विभिन्न शहरों में फोकस करने के बाद इस रॉयल ट्रेन में 40-50 फीसदी भारतीयों ने सफर किया हैं।
MD वीपी सिंह ने उम्मीद जताई है कि मार्च-अप्रैल में भी पैलेस ऑन व्हील्स इसी तरह फुल रहेगी।
स्पेन से मार्च-अप्रैल के लिए हुई 175 बुकिंग
एमडी वीपी सिंह ने कहा कि हाल ही में स्पेन के मेड्रिड में इंटरनेशनल ट्रेवल मार्ट- फितूर International Travel Mart – FITUR’ in Madrid, Spain में राजस्थान के पैलेस ऑन व्हील्स को लेकर एक रोड शो किया गया था, जिसे स्पेन के लोगों ने काफ़ी पसंद किया।
स्पेन में भारतीय राजदूत दिनेश. के . पटनायक ने फितूर में कहा कि जो भी स्पेन का यात्री पैलेस ऑन व्हील्स में सफर करेगा, उसे भारतीय वीजा में काफी सहूलियत दी जाएंगी जिसके बाद स्पेन से करीब 175 बुकिंग मार्च-अप्रैल के लिए हो चुकी हैं।