इन गलतियों की वजह से पुर्तगाल ने गवाया क्वार्टर फाइनल मैच
फीफा वर्ल्ड कप 2022 चल रहा है जिसमें एक के बाद एक उलटफेर हो रहे हैं जहां कल के मैच में मोरक्को ने रोनाल्डो कि पुर्तगाल को 1-0 से जीत हासिल कर ली। मैच से पहले ऐसा किसी ने नहीं सोचा था कि पुर्तगाल एकतरफा तरीके से मोरक्को से हार कर फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो जाएगी। हार के बाद टीम के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो रोने लगे जिसके कारण विश्व भर में उपस्थित उनके फैंस को कहीं ना कहीं बुरा महसूस हुआ होगा। लेकिन कल के मैच में पुर्तगाल की हार कि कहीं वजह रही जिसकी वजह से उन्होंने मोरक्को से क्वार्टर फाइनल में शिकस्त पाई।
रोनाल्डो को रखा गया अहम मुकाबलों से बाहर
कहीं ना कहीं पुर्तगाल की हार की वजह यह भी रही कि उन्होंने टीम के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लगातार अहम मुकाबलों से बाहर रखा जहां उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी पहले हाफ में खेलने का अवसर नहीं मिला। रोनाल्डो पिछले दो मैच से बेंच पर ही बैठकर केवल खेल का आधा हिस्सा ही खेल रहे थे। ऐसे में यदि पुर्तगाल की टीम कमेटी रोनाल्डो पर भरोसा दिखाकर उन्हें क्वार्टर फाइनल में पूरा मैच खेलने के लिए यदि मैदान पर उतारती तो आज परिणाम कुछ और होता। क्योंकि रोनाल्डो बड़े मैच के लिए जाने जाते हैं जहां वह अंत समय में भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं ।
अग्रेसिव तरीके से नहीं खेली पुर्तगाल
पुर्तगाल की टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को के खिलाफ अग्रेसिव तरीके से नहीं खेली । इससे पिछले मुकाबले में पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 के परिणाम से शिकस्त दी थी जहां पूरी टीम में अलग ही कंबीनेशन नजर आ रहा था। अग्रेसिव अंदाज में खेलने के लिए जानी जाने वाली पुर्तगाल टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शुरुआती समय के लिए अच्छा खेली लेकिन जब 42 वें मिनट में मोरक्को की तरफ से गोल दागा गया उसके पश्चात लगातार टीम का संतुलन बिगड़ता नजर आया।
क्या यह था रोनाल्डो का आखिरी मैच
इस मैच के बाद कई बड़े सलाहकारों और एक्सपर्ट की मानें तो रोनाल्डो का यह आखिरी मैच था। कई विशेषज्ञों ने ट्वीट करते हुए रोनाल्डो की भावुकता को फैंस को महसूस करने के लिए कहा जहां उन्होंने लिखा क्या यह रोनाल्डो का आखिरी मैच है हालांकि अभी रोनाल्डो के संन्यास लेने पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन अगले फीफा वर्ल्ड कप के लिए उनका टीम में दिखना मुश्किल है।