दिल्ली में फुटपाथ पर बने 2 धार्मिक स्थलों पर चला बुल्डोजर

मध्य दिल्ली में लोक निर्माण विभाग ने शनिवार को फुटपाथ पर बने 2 धार्मिक स्थलों पर बुल्डोजर चला दिया हैं, जिसे लेकर लोग काफीं नाराज़ हुए हैं, दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने मध्य दिल्ली में शनिवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया हैं।

अनधिकृत धार्मिक ढांचों को हटाने का अदालत का था आदेश

लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी के अनुसार यहां फुटपाथ पर चलने वालों को समस्या हो रही थी, इसलिए फुटपाथ पर बने धार्मिक ढांचों को हटाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस पर अदालत के आदेश हैं।

सर्वोच्च न्यायालय ने 29 सितंबर, 2009 को एक आदेश में कहा था कि सड़कों और पार्कों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अनधिकृत धार्मिक निर्माणों को हटाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

 

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.