दिल्ली से पटना हमसफ़र ट्रेन में महिला को शुरू हुआ प्रसव.

दिल्ली से पटना जा रही हमसफर स्पेशल ट्रेन में सवार एक महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। सुलतानपुर जंक्शन पर ट्रेन रोककर महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसने बेटे को जन्म दिया। उधर, करीब 20 मिनट तक टे्रन रेलवे स्टेशन रोकने के बाद उसे आगे के लिए रवाना किया गया।

 

25 वर्षीय महिला बिहार जा रही थी.

बिहार राज्य के वैशाली जिला के लंगा थाना अंतर्गत पानापुर निवासी अजीत कुमार की 25 वर्षीय पत्नी रेखा देवी दिल्ली से बिहार जाने के लिए हमसफर ट्रेन में यात्रा कर रही थीं। रविवार की रात में करीब 10.30 बजे सुलतानपुर पहुंचने पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। ट्रेन को सुलतानपुर जंक्शन पर रोककर इसकी सूचना स्टेशन मास्टर भूर सिंह मीना को दी गई।

 

तुरंत ऐम्ब्युलन्स मंगाया गया.

एसएस ने जीआरपी के प्रभारी एसओ राजबहादुर व आरपीएफ के एक सिपाही की मदद से एम्बुलेंस मंगवाकर महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां करीब आधे घंटे बाद उसे बेटा पैदा हुआ। इधर, ट्रेन को 20 मिनट बाद फिर निर्धारित रूट पर रवाना कर दिया गया।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *