Realme ने लॉंच किया बेस्ट बैटरी और कैमरा वाला स्मार्टफोन
मार्केट मे Realme कंपनी ने Realme C36 मोबाइल लांच कर दिया है जो बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत के साथ आएगा। ऐसे में यदि आपने मोबाइल खरीदना चाहते हैं और आपका बजट काफी कम है तो रियल में का यह मोबाइल आपके लिए बेस्ट होगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 6GB रैम का गजब सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन के इतने शानदार फीचर्स होने के बावजूद भी यह काफी कम कीमत में लॉन्च हो रहा है जो दूसरे मोबाइल की तुलना में बेहतरीन चॉइस हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको Realme C36 Smartphone के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जिसके माध्यम से आप एक अच्छे स्मार्टफोन का चुनाव कर सकें ।
Realme C36 Smartphone Specification
इस गजब के इस स्मार्टफोन मैं वीडियो क्वालिटी और पिक्चर क्वालिटी के लिए 6.6 Inches का एक बड़ा सुपर अमोलेड डिस्पले मिलने वाला है जो 1080 X 2408 के रेजोल्यूशन के साथ आता है | इस मोबाइल में कनेक्टिविटी और गेमिंग का जबरदस्त सपोर्ट मिलने वाला है जिसके लिए इसमें Octa-Core (2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55) प्रोसेसर लगाया गया है |
Realme C36 Mobile मैं हमें दो वेरिएंट के स्टोरेज मिलते हैं जहां पहले वेरियन में 6GB रैम और 64GB रोम का फुल सपोर्ट मिलता है और एक दूसरा विकल्प 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ भी मार्केट में लॉन्च होगा। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर भी या मोबाइल अन्य मोबाइल से काफी आगे हैं जहां इसमें Android 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम लगाया हुआ है |
Realme C36 Smartphone Price
अगर इस बेहतरीन मोबाइल की कीमत की बात करें तो हाल ही में इसके लिए कंपनी कोई विशेष पुष्टि नहीं की है लेकिन इस धमाकेदार मोबाइल की अनुमानित कीमत 20 हजार के करीब मानी जा रही है। इस कीमत में Realme कंपनी पहली बार अपना बेस्ट फीचर्स वाला मोबाइल लांच करने जा रही है जिसकी मार्केट में भरपूर डिमांड हैं।
Realme C36 Smartphone कैमरा एंड बैटरी
Realme C36 Smartphone मैं 50 मेगापिक्सल का पावर फुल बैक कैमरा देखने को मिलेगा जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का एक माइक्रो सेंसर वाला कैमरा भी लगाया गया है। Depth Camera के रूप में इसमे 0.3 MP के सेंसर का उपयोग किया हुआ है साथ ही में यह मोबाइल कैमरा क्वालिटी के लिए इस बजट में एक अच्छी चॉइस है।