सड़क परिवहन मंत्रालय बहुत जल्द नए नियम लागू करने वाली है। इन नियमों के अनुसार अगर आपकी गाड़ी 15 साल पुरानी है तो आरसी रीन्यू करते वक्त आठ गुना फीस देनी होगी। यानि रीन्यूअल में आपके 5 हजार रुपये लग सकते हैं। ये नए नियम केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय अक्टूबर तक लागू कर सकता है।
नए नियमों में पुरानी बाइक के आरसी रीन्यूआल में अभी जो 300 रुपये लिए जाते थे वो बढ़कर हजार रुपये होने वाला है। इसके अलावा 15 साल पुरानी बस या ट्रक का फिटनेस सर्टिफिकेट रीन्यू करवाने के लिए 12,500 रुपये की फीस लगेगी। यह मौजूदा फीस से करीब 21 गुना ज्यादा है।
सरकार की तरफ से यह मसौदा तैयार किया गया है जिसमें पुरानी गाड़ियों को रोड से हटाने के लिए ये नियम जुड़ने की संभावना है। वहीं, मंत्रालय कार कंपनियों के लिए भी कई कढ़े नियम लागू कर दिए हैं। नए नियम के अनुसार नई कार खरीदने पर अगर कुछ दिनों में गड़बड़ी निकती है तो कार बनाने वाली कंपनी को इसे रिकॉल करना होगा। जिसमें कंपनी ग्राहक को एक नई कार देगी। इस नियम को ना मानने वाले कार निर्माताओं पर 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।