दिल्ली के रामलीला मैदान में हर वर्ष नवरात्र में आयोजित होने वाली रामलीला मंचन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दिल्ली नगर निगम ने राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल के आदेश का हवाला देते हुए रामलीला के मंचन की अनुमति को इनकार कर दिया है।

बता दें कि नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरू हो रही है। वहीं रामलीला आयोजकों ने 8 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मैदान में रामलीला मंचन की अनुमति मांगी थी। लेकिन नगर निगम ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। नगर निगम के इनकार के बाद अब रामलीला के आयोजक व साधु संत नगर निगम कार्यालय पर धरने पर बैठने की चेतावनी दे रहे हैं।

Images 2021 04 02T163735.267 दिल्ली के मशहूर रामलीला मैदान पर इस साल नहीं होगा रामलीला मंचन, नगर निगम ने अनुमति से किया इंकार

बता दें कि रामलीला समिति 21 साल से रामलीला मैदान पर रामजन्म से पहले महात्यागी सेवा संस्था व हनुमान वाटिका की ओर से रामलीला का मंचन कराया जाता है। इस साल भी रामलीला मंचन की तैयारी की जा रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *