दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट में EWS मरीजों का होगा free इलाज- Delhi Highcourt का आदेश

राजीव गांधी कैंसर संस्थान, रोहिणी ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया कि वह 1 मार्च, 2023 से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)/गरीब रोगियों को मुफ्त इलाज देना शुरू करेगा। Delhi High Court ने राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट और अनुसंधान केंद्र में EWS श्रेणी के मरीजों को निशुल्क (free) इलाज प्रदान करने का निर्देश दिया है।

EWS मरीजों का होगा OPD, IPD में free इलाज

दिल्ली उच्च न्यायालय ने निर्देश में कहा की राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट में EWS मरीजों का free इलाज होगा जिसमें 25% Out-Patient Department (OPD) के लिए होगा और 10% In-Patient Department (IPD) के लिए होगा।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.