अगर आप दिल्ली या एनसीआर में है तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण खबर है मौसम विभाग में दिल्ली एनसीआर के लिए ताजा जानकारी जारी किया है और उसके साथ ही कुछ इलाकों के लिस्ट भी उसने दिए हैं जहां पर जोरदार बारिश के आसार बने हुए हैं.

 

 

 मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 घंटे में इन जगहों पर होगी बारिश

  1. चरखी दादरी,
  2. मातनहेल,
  3. कोसली,
  4. बावल,
  5. रेवाड़ी,
  6. भिवाड़ी,
  7. मानेसर,
  8. फरुखनगर (हरियाणा में) और
  9. नंदगांव (उत्तर प्रदेश में)

 

 

आज दिल्ली एनसीआर के लोगों को सुबह से ही हल्की धूप और लुकाछिपी करते हुए मौसम का नजारा दिखा और अभी मौसम विभाग के अनुसार तीन प्रमुख इलाकों में काले बादल छा चुके हैं और अब किसी भी बारिश हो सकती है.  बारिश होने के साथ ही तापमान कम होगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर