रेलवे का कोविद केयर कोच ……
कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी दुनिया बदलाव के दरवाजे पर खड़ी है। इस वायरस ने लोगों की जीवनशैली बदल दी है। इसके साथ ही यात्रा पर भी व्यापक असर पड़ा है। लोग यात्रा के दौरान आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं। इस क्रम में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ‘पोस्ट कोविड कोच’ का निर्माण किया है। इस कोच में कई सुविधाएं दी गई हैं, जिनमें हैंड्सफ्री वॉटर टैप, सोप डिस्पेंसर, गेट व टॉयलेट फ्लश शामिल है। ही डस्टबिन , ऑक्सीजन सिलेंडर सभी कोचेस में लगाया गया है।
अभी कितने कोविद केयर कोच मौजूद ?
भारतीय रेलवे ने अपने कोच को कोविद केयर कोच में परिवर्तित कर दिया है। वर्तमान में, इसके 16 क्षेत्रों में 4,002 परिवर्तित कोच रेलवे के पास उपलब्ध हैं और अनुरोध पर राज्य सरकारों के लिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
Indian Railways has converted its coaches into Covid care Coches. At present, 4,002 converted coaches are available with Railways in its 16 zones and can be made available for the state governments on request. pic.twitter.com/fNpUtWp2I4
— ANI (@ANI) April 18, 2021
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है , रेलवे के इन कोचेस से 5 -7 कोविद पॉजिटिव पेशेंट्स का इलाज हो सकता है , साथ ही रेलवे ने यह भी हीदायत दी है की यदि किसी राज्य में कोविद के बेड्स में में कमी होती है तो वह इन रेलवे कोच का इस्तेमाल कर सकते है ।