दिल्ली में 1 मार्च से सरकारी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन शुरू

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा की दाखिला प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में दाखिले के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया है कि किसी भी बच्चे को किसी भी परिस्थिति में फॉर्म जमा करने से मना नहीं किया जाएगा।

Image 29 दिल्ली में 1 मार्च से सरकारी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन शुरू, पढ़े एडमिशन को लेके सारे Rules यहाँ, ऐसे करे आवेदन

दिल्ली में 1 मार्च से सरकारी स्कूलों (सर्वोदय) की नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारिख

दिल्ली में रहने वाले बच्चों के लिए पेरेंट्स द्वारा 15 मार्च तक इन कक्षाओं में एडमिशन के लिए ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों की नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन को लेके सारे rules हैं यहाँ

  • दिल्ली में रहने वाले बच्चे ही दाखिले के लिए आवेदन के पात्र होंगे।
  • स्कूल से 1 km की दूरी में रहने वाले बच्चों को एडमिशन में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • 1 km के दायरे के अलावा 3 km की दूरी वाले बच्चे दाखिले के योग्य होंगे।
  • 3 km से अधिक दूरी पर रहने वाले बच्चों के पेरेंट्स को सुरक्षित परिवहन के लिए शपथ पत्र लिखकर प्रिंसिपल को देना होगा।
  • शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार स्कूल किसी भी बच्चे को किसी भी परिस्थिति में फॉर्म जमा करने से मना नहीं करें।

219657 Children Ga8819330D1920 दिल्ली में 1 मार्च से सरकारी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन शुरू, पढ़े एडमिशन को लेके सारे Rules यहाँ, ऐसे करे आवेदन

स्कूल में फॉर्म का समय

  • अपने इलाके के सर्वोदय स्कूल से अभिभावक दाखिला फॉर्म को प्राप्त कर सकते हैं।
  • स्कूल में लगे ड्रॉप बॉक्स में अभिभावक सुबह की पाली वाले स्कूलों में सुबह 8.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक फॉर्म डाल सकते हैं।
  • सांयकालीन पाली वाले स्कूलों में अभिभावक दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक फॉर्म डाल सकते हैं।

एडमिशन के लिए बच्चों की आयु 

  • नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च 2023 तक तीन वर्ष पूरी होनी चाहिए।
  • केजी में दाखिले के लिए 4 वर्ष पूरी होनी चाहिए।
  • पहली कक्षा में दाखिले के लिए 5 वर्ष पूरी होनी चाहिए।

फॉर्म में गलती की सुधार की तारिख

दिल्ली में 18 मार्च को आवेदन करने वाले बच्चों की सूची फॉर्म में की गई गलती के साथ जारी की जाएगी। बच्चे के फॉर्म में अभिभावक 20 और 21 मार्च को स्कूल जाकर गलती में सुधार कर सकते हैं।

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.