अगर आप भी फेसबुक पेज या यूट्यूब चला कर कुछ भी कंटेंट बनाकर अगर पैसे कमाने के चक्कर में लगे हुए हैं तो ध्यान दें कि आप जल्द में कानूनी कार्यवाही के वजह से सलाखों के पीछे जाएंगे इसकी शुरुआत देश में हो चुकी है और खासकर उन लोगों के लिए तो यह जरूर से एक बड़ा संकेत है जो पब्लिक प्लेस में प्रैंक वीडियो बनाते हैं.
मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम ने एक केस दर्ज किया है जिसमें कुछ लड़के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल चलाते हैं जिसमें वे अश्लील वीडियो अपलोड करते हैं। ये कुछ लड़कियों को प्रैंक करने के लिए बुलाते हैं। मुंबई के सार्वजनिक जगहों पर 5-10 मिनट के इस वीडियो की शूटिंग की जाती है.
इसमें गलत तरीके से लड़की के प्राइवेट पार्ट को टच किया जाता है। 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनके 17 यूट्यूब चैनल और कुछ फेसबुक पेज थे जो बंद करने के लिए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने लिखा है। अनुमान है कि इन चैनल ऑपरेटर्स को इससे कम से कम 2 करोड़ की आमदनी हुई है: मुंबई पुलिस